आज शहर के 39 केंद्रों पर रेलवे की परीक्षा
मुजफ्फरपुर: रेलवे भरती बोर्ड मुजफ्फरपुर की ओर से रविवार को सहायक लोको पायलट की परीक्षा होगी. इसके लिए शहर में 39 केंद्र बनाये गये है. परीक्षा दो पाली में होगी. प्रथम पाली सुबह 11 बजे से साढ़े बारह बजे तक व द्वितीय पाली दोपहर तीन बजे से शाम साढ़े चार बजे तक है. परीक्षार्थी को […]
मुजफ्फरपुर: रेलवे भरती बोर्ड मुजफ्फरपुर की ओर से रविवार को सहायक लोको पायलट की परीक्षा होगी. इसके लिए शहर में 39 केंद्र बनाये गये है. परीक्षा दो पाली में होगी. प्रथम पाली सुबह 11 बजे से साढ़े बारह बजे तक व द्वितीय पाली दोपहर तीन बजे से शाम साढ़े चार बजे तक है.
परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले ही परीक्षा हॉल में प्रवेश करेंगे. परीक्षा को लेकर रेलवे भरती बोर्ड के साथ-साथ आरपीएफ ने भी तैयारी शुरू कर दी है. बोर्ड ने जिला प्रशासन को पत्र लिख सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट व सुरक्षा बलों की तैनाती करने का आग्रह किया है.
ये हैं परीक्षा केंद्र
दून पब्लिक स्कूल मझौलिया रोड लेनिन चौक, आरबीबीएम कॉलेज, एलएस कॉलेज आर्ट्स एवं साइंस ब्लॉक, एसकेजे लॉ कॉलेज, एलएनटी कॉलेज, आरडीएस कॉलेज साइंस एवं आर्ट्स कॉलेज, डीएवी पब्लिक स्कूल खबड़ा, एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज, रीत लाल सुरदीप यादव कॉलेज, सुभाष चंद्र बोस हाइ स्कूल यादव नगर भगवानपुर, एलपी शाही इंटर कॉलेज फरदो भगवानपुर, हाइ स्कूल भगवानपुर, अंबिका भवानी पब्लिक स्कूल बीबीगंज, नारायण एडुकेशन प्वाइंट चांदनी चौक, महेश भगत बनवारी लाल इंटर कॉलेज कृष्ण मोहन नगर चांदनी चौक, जोनल रेलवे ट्रेनिंग सेंटर कंपनीबाग, बीबी कॉलेजिएट मोतीझील, डॉ राम मनोहर लोहिया कॉलेज, मुखर्जी सेमिनरी स्कूल हरिसभा चौक, जिला स्कूल, चैपमैन गल्र्स हाइ स्कूल, संत जेविएर्स सीनियर स्कूल ब्लॉक ए, बी एवं सी गोशाला रोड, मारवाड़ी हाइस्कूल चंदवारा, डीएवी स्कूल मालीघाट, डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज चंदवारा, डीएन हाइ स्कूल गोला रोड, वाणिज्य इंटर कॉलेज गोला रोड, एमएसकेबी इंटर गल्र्स स्कूल बनारस बैंक चौक, आबेदा इंटर हाइ स्कूल तिनकोठिया पक्की सराय चौक, राजनारायण सिंह इंटर कॉलेज बालूघाट, शांति निकेतन आवासीय विद्यालय दरभंगा रोड, डीएवी पब्लिक स्कूल ब्लॉक ए, बी एवं सी बखरी दरभंगा रोड व आरपीएस पब्लिक स्कूल झपहां सीतामढ़ी रोड.