प्रमंडल में शिक्षक नियोजन की स्थिति खराब

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर तिरहुत प्रमंडल में शिक्षक नियोजन की स्थिति खराब है. किसी भी जिले में पूर्ण रूप से नियोजन पर काम नहीं हुआ है. पंचायतों में तो स्थिति और खराब है. जहां नियोजन इकाई का काम ठीक नहीं है वहां जिला पंचायत पदाधिकारी के माध्यम से मुखिया व पंचायत सचिव पर कार्रवाई के लिए विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर तिरहुत प्रमंडल में शिक्षक नियोजन की स्थिति खराब है. किसी भी जिले में पूर्ण रूप से नियोजन पर काम नहीं हुआ है. पंचायतों में तो स्थिति और खराब है. जहां नियोजन इकाई का काम ठीक नहीं है वहां जिला पंचायत पदाधिकारी के माध्यम से मुखिया व पंचायत सचिव पर कार्रवाई के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा जाये. इस बात की समीक्षा के लिए क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक चंद्रशेखर कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.

इस बैठक में डीपीओ स्थापना व जिला शिक्षा पदाधिकारी शामिल हुए. आरडीडीइ ने कहा कि शिक्षक नियोजन सरकार का सबसे बड़ा कार्यक्रम है. फिर भी पंचायतों व प्रखंडों के साथ अन्य नियोजन इकाईयों को इसमें रूचि नहीं है. जिला परिषद, नगर निगम, नगर पंचायत में भी यही हालत है.

सभी बिंदुओं पर समीक्षा की गयी. साथ ही, हाइ स्कूलों के सहायक शिक्षकों, लिपिकों व आदेशपालों का स्थानांतरण होगा. स्थापना समिति की बैठक में मुहर लग गयी है. वहीं, राजकीय कैडर के लिपिकों व आदेशपालों को एसीपी का लाभ देने का फैसला लिया गया है. यहां सात जून को होटल अतिथि में प्राथमिक शिक्षा निदेशक आने वाले हैं. इसको लेकर 15 मुद्दों पर समीक्षा की गयी. कोर्ट केस को भी निबटाने का निर्देश दिया गया. आरडीडीइ ने छह जून तक पूरा अपडेट प्रतिवेदन मांगा है.

Next Article

Exit mobile version