मुजफ्फरपुर : आईबीपीएस मेंस परीक्षा में राजस्थान व पटना के मुन्ना भाई धराये

मुजफ्फरपुर : आईबीपीएस की मेंस परीक्षा में फर्जीवाड़ा करते राजस्थान व पटना के दो मुन्ना भाई को रविवार की दोपहर कच्ची- पक्की चौक स्थित आईडीजेड सेंटर पर पकड़ा गया. दोनों सीट अदला- बदली कर एक दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे थे. डिसप्ले बोर्ड पर परीक्षार्थियों की प्रकाशित तसवीर से उनके चेहरे का मिलान करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2018 6:27 AM
मुजफ्फरपुर : आईबीपीएस की मेंस परीक्षा में फर्जीवाड़ा करते राजस्थान व पटना के दो मुन्ना भाई को रविवार की दोपहर कच्ची- पक्की चौक स्थित आईडीजेड सेंटर पर पकड़ा गया. दोनों सीट अदला- बदली कर एक दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे थे. डिसप्ले बोर्ड पर परीक्षार्थियों की प्रकाशित तसवीर से उनके चेहरे का मिलान करने के बाद उनकी चालाकी पकड़ में आयी.
दोनों को पकड़ कर सेंटर संचालक व परीक्षा नियंत्रक टीम ने सदर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ाये दोनों मुन्ना भाई की पहचान राजस्थान के रवि कुमार मीना व दूसरा पटना के बिहारशरीफ के शिवकांत कुमार के रूप में किया गया है. दोनों के खिलाफ सेंटर संचालक ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
सेंटर संचालक ने बताया कि दोनों अपने-अपने एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा में शामिल हुए. कुछ देर परीक्षा बीतने के बाद दोनों एक साथ बाथरूम गये. वापस आने के बाद दोनों आपस में सीट अदला – बदली करके परीक्षा देने लगा. डिसप्ले बोर्ड पर जो फोटो दिखाया जा रहा था. वे दोनों के चेहरे से मैच नहीं कर रहा था. शक होने के बाद विक्षक ने दोनों को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान राजस्थान के रहनेवाले इंजीनियर रवि कुमार मीना ने स्वीकार किया कि वह शिवकांत कुमार के बदल में परीक्षा देने आया था.
पटना में चल रही प्रतियोगी परीक्षा में सेटिंग का सिंडिकेट : शिवकांत ने पुलिस को बताया कि उसको पटना में ही एक परिचित ने रवि कुमार मीना से संपर्क करवाया. रवि इंजीनियरिंग किये हुआ है. वह पटना में एक प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग में पढ़ाता है. वह स्कॉलर के रूप में उसकी जगह परीक्षा में बैठने के लिए आया था .
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में भी पकड़ाये थे पांच मुन्ना भाई : हाल में संपन्न रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में कच्ची – पक्की स्थित आईडीजेड सेंटर से पांच मुन्ना भाई पकड़ाये थे. सभी पटना के ही सिंडिकेट से जुड़े होने की बात पुलिस को बतायी थी. उसमें भी एक युवक राजस्थान का रहनेवाला था. जो इंजीनियरिंग करके पटना के एक कोचिंग में पढ़ाता था. सभी 50 हजार से एक लाख के बीच में सेटिंग होने की बात बतायी थी.
एक लाख में फाइनल हुई थी डील
पकड़ाने रवि कुमार मीना काफी हंगामा करने लगा. उसका कहना था कि वे अकेले नहीं हैं. उनके पीछे पूरा सिंडिकेट काम कर रहा है. चार दिन में उसका बेल हो जायेगा. एक लाख रुपये में उसकी सेटिंग हुई थी.

Next Article

Exit mobile version