72 घंटे छापेमारी, एटीएम लुटेरा गिरोह के आठ शातिर गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : नगर थाना पुलिस की ओर से तीन दिनों तक चली छापेमारी में एटीएम लुटेरा गिरोह के आठ शातिर को दबोचा गया है. इनके पास से विभिन्न बैंकों के 20 एटीएम कार्ड, एक बोलेरो व एक पासबुक बरामद किया गया है. रविवार को गिरफ्तार आठ बदमाश समेत 14 अपराधियों के खिलाफ दारोगा बानेश्वर किस्कू […]
मुजफ्फरपुर : नगर थाना पुलिस की ओर से तीन दिनों तक चली छापेमारी में एटीएम लुटेरा गिरोह के आठ शातिर को दबोचा गया है. इनके पास से विभिन्न बैंकों के 20 एटीएम कार्ड, एक बोलेरो व एक पासबुक बरामद किया गया है. रविवार को गिरफ्तार आठ बदमाश समेत 14 अपराधियों के खिलाफ दारोगा बानेश्वर किस्कू के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी.
पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. शुक्रवार की शाम विशेष पुलिस टीम ने चतुर्भुज स्थान स्थित एक नर्तकी के कोठे से तीन और इनकी निशानदेही पर बनारस बैंक चौक से पांच अन्य बदमाशों को खदेड़ कर दबोचा था. गिरोह के शातिर मिनी डीएक्स उपकरण से एटीएम कार्ड का पहले क्लोनिंग करते हैं. इसके बाद उसका डाटा कंप्यूटर में लोड कर खाते से रुपये उड़ाने या ऑनलाइन खरीदारी करने का काम करते थे.
मामले को लेकर थानेदार धनंजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि चतुर्भुज स्थान की एक नर्तकी के कोठे पर कुछ अपराधी पहुंचे हैं, जो शहर में बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. सूचना मिलने के बाद दारोगा वानेश्वर किस्कू के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन का कोठे की नाकेबंदी कर छापेमारी की गयी.
इस दौरान वैशाली जिले के बेलसर ओपी क्षेत्र के जारंग रामपुर के आकाश कुमार, जगदीशपुर के प्रकाश कुमार व हौजपुरा के रवि रंजन को पकड़ लिया गया. इनके पास से मौके पर चार एटीएम कार्ड मिले. सत्यापन के दौरान सभी कार्ड किसी और के निकले. इसके बाद तीनों को मौके से गिरफ्तार कर थाने लाया गया. साथ ही एक बोलेरो भी जब्त किया गया. इस पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था.
तुर्की पुलिस अभिरक्षा से गायब अभिषेक भी गिरोह में शामिल . गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि उनका गिरोह एटीएम फ्रॉड के साथ चोरी, लूट व छिनतई की वारदात को अंजाम देता है. गिरोह में तुर्की छाजन का अभिषेक कुमार, बेलसर पकड़ी का गोलू, कुढ़नी मोहनपुर का हिमांशु कुमार, सरैया का रोशन, हाजीपुर का रोहित व बेलसर का सन्नी कुमार शामिल हैं. अभिषेक हाल में तुर्की ओपी की अभिरक्षा से गायब हो गया था. उसकी बरामदगी के लिए ग्रामीणों ने एसएसपी ऑफिस के सामने दो दिन पूर्व हंगामा भी किया था.
बनारस बैंक चौक पर एटीएम लूटने की थी योजना
पूछताछ के दौरान अाकाश ने पुलिस को बताया कि नगर थाने के बनारस बैंक चौक पर उनका एक गैंग एटीएम लूटने की योजना बना रहा है. सभी उनके पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद टीम ने बनारस बैंक चौक स्थित एक बैंक एटीएम के समीप से पांच युवकों को खदेड़कर दबोच लिया.
उनकी पहचान कुढ़नी के कमतौल निवासी सोनू कुमार, दिव्यांशु कुमार वैशाली बेलसर ओपी के श्यामपुर के गौतम कुमार, झिटकाही के कुंदन कुमार, कुढ़नी के किशुनपुर बलौर के सरोज कुमार के रूप में की गयी. इनके पास से करीब 16 एटीएम कार्ड व पासबुक बरामद किये गये.