कांटी में धरना के दौरान राजद नेताओं में हाथापाई

कांटी : कांटी प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर सोमवार को राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने की. इस दौरान राजद नेताओं ने किसानों के साथ हो रही अनदेखी व क्षेत्र में हो रहे गैर कानूनी कार्यों पर अपने विचार रखे. इसके बाद प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2018 3:36 AM
कांटी : कांटी प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर सोमवार को राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने की. इस दौरान राजद नेताओं ने किसानों के साथ हो रही अनदेखी व क्षेत्र में हो रहे गैर कानूनी कार्यों पर अपने विचार रखे. इसके बाद प्रखंड अध्यक्ष ने धरना को खत्म करने का एलान किया.
इस दौरान राजद के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हैदर आजाद को संबोधन नहीं करने देने से उनके समर्थक उग्र हो गये. समर्थकों ने हैदर आजाद का अपमान समझ प्रखंड अध्यक्ष रमेश गुप्ता के साथ हाथापाई की. इस दौरान दोनों पक्ष की ओर से जमकर हंगामा भी हुआ. विवाद बढ़ता देख पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ.
प्रखंड अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि हैदर आजाद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पूर्व में उनकी गतिविधियां पार्टी विरोधी रही है. इसलिए उन्हें संबोधित नहीं करने दिया गया. इस पर उग्र होकर उनके समर्थकों ने प्रायोजित तरीके से मुझ पर हमला बोला. इसकी शिकायत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से करेंगे.
वहीं, हैदर आजाद ने कहा कि कांटी व मड़वन प्रखंड के साथ जिले के कार्यक्रमों में रहे हैं. जहां कार्यक्रम में उन्होंने प्रखंड अध्यक्ष रमेश गुप्ता के समक्ष ही संबोधन किया है. उस दिन उन पर कोई आरोप नहीं लगाया गया. जबकि, कांटी में उन्हें द्वेष की भावना से प्रेरित होकर जानबूझकर संबोधन नहीं करने दिया गया.
मौके पर पूर्व प्रत्याशी परवेज आलम, मो इसराइल मंसूरी, मो इस्लाम, मो शब्बीर अंसारी, मो अली, मो कलाम, अभय शंकर ठाकुर, जनार्दन ठाकुर, रघुनाथ पासवान, दिनेश राय, दिनेश यादव, उमा राय, रघुनाथ चौरसिया, सुरेंद्र राय, राजेश यादव, अजय रंजन, विनोद भगत आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version