मुजफ्फरपुर : भीषण गरमी व उमस को देखते हुए जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने जिले के सभी सरकारी व गैरसरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों को अगले एक सप्ताह के लिए और बंद कर दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसे सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है. खास तौर पर निजी स्कूलों पर पैनी नजर रखने को कहा है.
वहीं निर्देश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है. अब मिडिल स्तर तक के सभी स्कूल 23 जून से खुलेंगे. यह निर्णय जिले में एइएस बीमारी को भी देखते हुए भी लिया गया है. बता दें कि गरमी छुट्टी के बाद सोमवार 16 जून से सरकारी व निजी स्कूल खुलने वाले थे. हालांकि, कई निजी विद्यालय पूर्व से ही 22 जून तक बंद है.