मुजफ्फरपुर : बालिका गृह की बच्चियों को नशे ही सूई देने के आरोपित गिरफ्तार अश्विनी कुमार ने बड़ा खुलासा किया है. बालिका गृह में तैनात एक महिला चिकित्सक का नाम उसने बताया है. सीबीआई उसके इस नये खुलासे का सत्यापन कर रही है. महिला चिकित्सक के नाम और पता के सत्यापन के बाद वरीय अधिकारियों का निर्देश मिलते ही उसकी गिरफ्तारी भी की जायेगी. फिलहाल मिठनपुरा स्थित कैंप कार्यालय में सीबीआई उससे गहन पूछताछ कर रही है.
कोर्ट में पेशी के दौरान गिरफ्तार अश्विनी ने कहा कि वह पूरी तरह से निर्दोष है. उसका बालिका गृह कांड से कोई वास्ता नहीं है. वह एक एनजीओ के तहत एड्स जागरूकता अभियान से जुड़ा था. मात्र दो वर्ष 2010 से 2012 तक ही इस अभियान के तहत कार्य किया, जबकि बालिका गृह वर्ष 2013 से संचालित है. उसने कहा कि बालिका गृह तो वह कभी गया ही नहीं. हालांकि, इस कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर से उसका जुड़ाव था. उसने बताया कि बालिका गृह की बच्चियों की देख-रेख के लिए वहां एक महिला चिकित्सक तैनात थी. उसने उक्त चिकित्सक का नाम और पता भी सीबीआई को बताया है. उसने कहा कि नशे ही सूई देने का आरोप लगा कर उसे इस मामले का आरोपित बना दिया गया है. पुलिस और सीबीआई कई बार उसके घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. वह मंगलवार को ससुराल पहुंचा था, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उसने सब कुछ सीबीआई को भी बता दिया है