मुजफ्फरपुर : जिले में हथियारबंद अपराधियों ने गुरुवार की सुबह लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि हथियारबंद लुटेरे ने गार्ड बिनोद सिंहको गोली मार कर घटना को अंजाम देने के बाद आराम से फरार हो गये. साथ ही गार्ड के हथियार को भी लेते गये.
यह भी पढ़ें : JDU नेता ददन पहलवान के पुत्र पर हथियारबंद अपराधियों ने हमला कर की गोलीबारी, पिस्टल भी छीनी, एक गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : भोजपुर : तीसरे दिन भी चिकित्सक हड़ताल पर, जिला प्रशासन ने अस्पताल में तैनात किये आयुष डॉक्टर
Muzaffarpur: 52 lakhs looted from a cash van by unidentified persons who also shot at its guard in Sarai area. Guard Binod Singh admitted to hospital. Two live cartridges recovered. More details awaited. #Bihar pic.twitter.com/UrWmoa7ayB
— ANI (@ANI) November 22, 2018
यह भी पढ़ें : फोन टैपिंग मामला : लालू यादव के मामले में निर्देश देनेवाले केंद्रीय मंत्री का नाम सार्वजनिक किये जाएं : तेजस्वी
यह भी पढ़ें : सीवान : स्कूली बस की ट्रक से भीषण टक्कर, ट्रक चालक की मौत, दर्जनभर छात्र और शिक्षक घायल, देखें वीडियो
जानकारी के मुताबिक, जिले के जैतपुर ओपी क्षेत्र के पोखरैरा स्थित एनएच-102 पर टोल प्लाजा के पास गुरुवार की सुबह हथियारबंद अपराधियों ने एक्सिस बैंक के गार्ड बिनोद सिंहको घायल कर उसके हथियार छीन लिये. साथ ही 52 लाख रुपये लूट लिये. बताया जाता है कि हथियारबंद अपराधी स्कॉर्पियो से आये थे और प्राइवेट बोलेरो से ले जाये जा रहे एक्सिस बैंक के रुपये को लूटने के बाद आराम से चलते बने. घायल गार्ड बिनोद सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गयी है.घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं.