28 महिला यात्रियों को टीटीई ने बीच रास्ते में उतारा, चार्ट बनानेवाले रिजर्वेशन सुपरवाइजर भूपेश कुमार निलंबित
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर गुरुवार की दोपहर एक मालगाड़ी का ड्राइवर चाय की चुस्की लेने के लिये मालगाड़ी को लाइन पर छोड़ कर गायब हाे गया. जब स्टेशन मास्टर ने लोको पायलट को गाड़ी खोलने का संकेत दिया,लेकिन गाड़ी आगे नहीं बढ़ी. कई बार वॉकी टॉकी के माध्यम से भी सूचना दिया गया. लेकिन, […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर गुरुवार की दोपहर एक मालगाड़ी का ड्राइवर चाय की चुस्की लेने के लिये मालगाड़ी को लाइन पर छोड़ कर गायब हाे गया. जब स्टेशन मास्टर ने लोको पायलट को गाड़ी खोलने का संकेत दिया,लेकिन गाड़ी आगे नहीं बढ़ी.
कई बार वॉकी टॉकी के माध्यम से भी सूचना दिया गया. लेकिन, लोको पायलट ने गाड़ी को आगे नहीं बढ़ाया. इस दौरान गाड़ी बढ़ाने को लेकर अनांउस भी कराया गया.
काफी देर तक गाड़ी नहीं खुलने पर एक कर्मचारी को छानबीन के लिए भेजा गया. पता चला कि लोको पायलट चाय पीने जंक्शन के बाहर निकला हुअा है. हालांकि किसी भी ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर नहीं होने के वजह से इसका असर परिचालन पर नहीं पड़ा.