11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच जिलों में छापेमारी, आधा दर्जन संदिग्ध धराये

मुजफ्फरपुर : जिले के सबसे बड़े कैश वैन लूटकांड के खुलासे के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पांच जिलों में हुई छापेमारी में आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस इन्हें अज्ञात स्थान पर रख कर पूछताछ कर रही है. इनकी निशानदेही पर छापेमारी भी जारी है. पुलिस […]

मुजफ्फरपुर : जिले के सबसे बड़े कैश वैन लूटकांड के खुलासे के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पांच जिलों में हुई छापेमारी में आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस इन्हें अज्ञात स्थान पर रख कर पूछताछ कर रही है. इनकी निशानदेही पर छापेमारी भी जारी है. पुलिस ने शुक्रवार को वैशाली, पूर्वी चंपारण, शिवहर, समस्तीपुर में छापेमारी की.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों के साथ ही वैशाली, पूर्वी चंपारण, शिवहर व समस्तीपुर में छापेमारी की है. इसमें वैशाली के बेलसर ओपी क्षेत्र अंतर्गत मुजा पकड़ी गांव से दो कुख्यात, शिवहर के तरियानी से तीन, पूर्वी चंपारण से एक और समस्तीपुर से एक कुख्यात को गिरफ्तार किया है.
शिवहर के कुख्यात ने व्यवसायी को गोली मार की थी लूटपाट
एसएसपी के आदेश पर अहियापुर थानेदार मनोज कुमार सिंह और क्यूआटी प्रभारी आरपी गुप्ता ने शिवहर के तरियानी में छापेमारी कर एक कुख्यात अपराधी के साथ ही उसके तीन शागिर्दों को पकड़ा है. तरियानी से धराया अपराधी ने अगस्त माह में अखाड़ाघाट पुल के पास बाजार समिति से लौट रहे एक व्यवसायी को गोली मार लूटपाट की थी. पुलिस उससे कैशवैन लूटकांड में पूछताछ कर रही है.
गोरबसही से एकयुवक को उठाया
मुजफ्फरपुर. डीआईयू की टीम ने शुक्रवार की रात करीब 10 बजे गोबरसही श्रमजीवी नगर से एक युवक हो उठाया है. उसको गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है. सूत्रों की माने तो पकड़ाये युवक से पूछताछ के दौरानगोरबसही से एकलूटकांड में शामिल अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है.
वह आपराधिक छवि का है. पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है. चर्चा यह भी है कि स्कॉर्पियो लूट कांड में नामजद दोनों अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन पुलिस की ओर से दोनों मामले में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें