मुजफ्फरपुर : सप्तक्रांति में सीट के लिए मारपीट, महिला घायल

मुजफ्फरपुर : छठ के 11 दिन बाद भी परदेस जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी नहीं हो रही है. दिन पर दिन हजारों की संख्या में लाेग सप्तक्रांति से रवाना हो रहे हैं. रविवार को आनंद विहार जाने वाले यात्रियों की संख्या में अधिक रही. ट्रेन आने से पूर्व आरपीएफ के नहीं होने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2018 9:09 AM
मुजफ्फरपुर : छठ के 11 दिन बाद भी परदेस जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी नहीं हो रही है. दिन पर दिन हजारों की संख्या में लाेग सप्तक्रांति से रवाना हो रहे हैं.
रविवार को आनंद विहार जाने वाले यात्रियों की संख्या में अधिक रही. ट्रेन आने से पूर्व आरपीएफ के नहीं होने से यात्री कतार में खड़े नहीं हुए. इस कारण अफरातफरी मच गयी. ट्रेन के आते ही बोगी के अंदर जाने के लिए मारामारी शुरू हो गयी. यात्रियों ने बोगी के अंदर जाने के लिए मारपीट भी की. सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने भीड़ को नियंत्रित किया. लेकिन भीड़ अधिक होने के वजह से कई यात्री गिर कर घायल हो गये.
वृद्ध महिला को भीड़ ने कुचला, गंभीर. ट्रेन में भीड़ होने के वजह से महिला बोगी में सीट के लिए गयी बैरिया निवासी बिरछी देवी को भीड़ ने कुचल दिया. जीआरपी जवान योगेंद्र ने वृद्ध को भीड़ से निकाला. घायल को सदर अस्पताल में लाया गया. वृद्ध ने बताया कि छठ के बाद बेटी बीमार हो गयी. तबीयत ठीक होने पर रविवार को उसे छोड़ने आयी थी. ट्रेन के आते ही महिला यात्रियों ने धक्का दे दिया. गिरने पर भीड़ ने कुचल दिया.

Next Article

Exit mobile version