मुजफ्फरपुर:बिहार की एक अदालत ने सोमवार को मुजफ्फरपुर आश्रय गृह यौन उत्पीड़न मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के दो करीबी सहयोगियों की सीबीआई हिरासत चार दिन के लिए बढ़ा दी. विशेष पॉक्सो न्यायाधीश आरपी तिवारी ने मधु कुमारी और अश्विनी की सीबीआई हिरासत चार दिन के लिए बढ़ा दी. हालांकि, जांच एजेंसी ने पांच दिन की हिरासत मांगी थी.
पिछले महीने गिरफ्तार मधु की ओर से पेश वकील प्रिय रंजन ने अदालत में आरोप लगाया कि उनकी मुवक्किल को सीबीआई हिरासत में ‘‘प्रताड़ित” किया जा रहा है. उन्होंने हिरासत की अवधि बढ़ाने के जांच एजेंसी के आग्रह का विरोध किया. हालांकि, अदालत ने हिरासत की अवधि बढ़ाते हुए सीबीआई को चेताया कि पूछताछ के दौरान प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए. कई एनजीओ, अखबार और ठाकुर के अन्य कारोबार संभालने वाली मधु को 21 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. आश्रय गृह में ‘‘डाॅक्टर” के रूप में सेवाएं देने वाले स्वयंभू चिकित्सक अश्विनी को 20 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था.