मोतीपुर में डबल मर्डर कांड, पुलिस कर रही छापेमारी, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं

मोतीपुर : बरुराज के निर्माणाधीन अंडा फैक्ट्री में हुए डबल मर्डर मामले की गुत्थी सुलझाने पुलिस के लिए गले की हड्डी बन गयी है. घटना के चार दिनों बाद तक पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार करना तो दूर उसके बारे में कोई सुराग तक नहीं हासिल कर सकी है. जांच पड़ताल के सिलसिले में सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 4:47 AM
मोतीपुर : बरुराज के निर्माणाधीन अंडा फैक्ट्री में हुए डबल मर्डर मामले की गुत्थी सुलझाने पुलिस के लिए गले की हड्डी बन गयी है. घटना के चार दिनों बाद तक पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार करना तो दूर उसके बारे में कोई सुराग तक नहीं हासिल कर सकी है.
जांच पड़ताल के सिलसिले में सोमवार को डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद मृतक गार्ड शत्रुघ्न सहनी के महमदपुर बलमी स्थित आवास पहुंचे. उनके साथ बरुराज थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी और जमादार सुनील कुमार भी थे. उन्होंने मृतक की पत्नी का बयान दर्ज किया. घटना के संबंध में और शत्रुघ्न सहनी के पूर्व रंजिश तथा शत्रुघ्न के अन्य लोगों से सम्बन्धों बारे में जानकारी हासिल की.
चर्चा है कि थानाध्यक्ष अब खुद मामले का अनुसन्धान करेंगे. सोमवार को थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने भी घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की. फैक्ट्री का निर्माण कार्य करा रहे आदित्य पांडेय उर्फ छोटन और मृतक गार्ड के परिजनों से बात की.
पुलिस टावर डम्पिंग, मोबाइल लोकेशन के सहारे पुलिस मामले में सूत्र तलाशने में जुटी है. घटना के चौथे दिन भी फैक्ट्री निर्माण का कार्य ठप रहा. अब तक गार्ड और उसके साले देवेंद्र सहनी का पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है. पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने से ही स्पष्ट हो सकेगा कि 9 एमएम और 7.65 एमएम की गोली किसको लगी थी.

Next Article

Exit mobile version