ट्रेन में सीट के लिए मारा-मारी, यार्ड में ही चढ़ने की होड़
मुजफ्फरपुर : बाहर जानेवाले यात्रियों की इन दिनों जंकशन पर काफी भीड़ उमड़ रही है. सीट कब्जाने व भीड़ से बचने के लिए यार्ड में ही यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ लगाने लगे हैं. मंगलवार को करीब 2.15 बजे चंद्रलाेक गुमटी के समीप शंटिंग के लिए जा रही मुजफ्फरपुर से हावड़ा जानेवाली जनसाधारण […]
मुजफ्फरपुर : बाहर जानेवाले यात्रियों की इन दिनों जंकशन पर काफी भीड़ उमड़ रही है. सीट कब्जाने व भीड़ से बचने के लिए यार्ड में ही यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ लगाने लगे हैं. मंगलवार को करीब 2.15 बजे चंद्रलाेक गुमटी के समीप शंटिंग के लिए जा रही मुजफ्फरपुर से हावड़ा जानेवाली जनसाधारण एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी़ चलती ट्रेन में घुसने का यात्री प्रयत्न कर रहे थे़
प्लेटफॉर्म बदलने से मची अफरातफरी
जंक्शन पर एक बार फिर सिस्टम की गड़बड़ी की वजह से अफरातफरी का माहौल हो गया. चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जानेवाली एक्सप्रेस ट्रेन के इंतजार में यात्री प्लेटफॉर्म संख्या एक पर खड़े थे, लेकिन ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर आने का अनाउंस हुआ.
इससे यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी. यात्रियों ने बताया कि डिस्पले बोर्ड पर ट्रेन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आने की जानकारी दी गयी है.पूछताछ काउंटर पर भी ट्रेन के बारे में प्लेटफॉर्म संख्या एक ही दिखाया जा रहा है.
यूडीएस काउंटर पर यात्रियों का हंगामा
इधर,रेल अधिकारियों के आदेश के बाद भी अतिरिक्त अनारक्षित टिकट काउंटर नहीं खोल रहे हैं. इस वजह से यात्री हर दिन हल्ला-हंगामा कर रहे हैं. यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीआरपी के जवान भी हॉल में मौजूद नहीं रहते हैं. इस वजह मारामारी स्थिति हो जाती है. मंगलवार को रेलकर्मियों के सुस्त रवैये से लाइन में लगे गुस्साए यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. इससे कई यात्रियों का टिकट नहीं बन पाया और ट्रेन चली गयी. यात्रियों ने रेलकर्मियों पर आरोप लगाया कि जब काउंटर की संख्या अधिक है, तो अन्य काउंटर को क्यों बंद रखा जा रहा है. यात्रियों ने इसकी शिकायत वरीय रेल अधिकारियों से भी की.
भगवानपुर में घंटों लिच्छवी एक्सप्रेस रोकने पर यात्रियों का हंगामा
मुजफ्फरपुर. आनंद विहार से सीतामढ़ी आने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस को भगवानपुर स्टेशन के पास रोके जाने पर यात्रियों ने शाम तीन बजे ट्रेन से उतर कर हंगामा करना शुरू कर दिया. यात्रियों ने ट्रेन के लोको पायलट का घेराव किया. लोको पायलट ने बताया कि आगे लाइन क्लियर नहीं होने से आगे बढ़ाने का सिग्नल नहीं मिला है. वहीं, यात्रियों ने कहा कि ट्रेन को हाजीपुर के बाद पांच-पांच मिनट पर रोक दिया जा रहा है. भगवानपुर स्टेशन के पास घंटों ट्रेन को रोक दिया गया.