आत्मसमर्पण करने नशे में कोर्ट पहुंचा, गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : एसीजेएम-11 (पश्चिमी) कोर्ट में मंगलवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब नशे में झूमते हुए एक आरोपित सरेंडर करने पहुंचा. उसकी हालत देख सभी अवाक रह गये. बाद में वहां उपस्थित सुरक्षाकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया. सूचना पर पहुंची नगर पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने पर ले आयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 6:11 AM
मुजफ्फरपुर : एसीजेएम-11 (पश्चिमी) कोर्ट में मंगलवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब नशे में झूमते हुए एक आरोपित सरेंडर करने पहुंचा. उसकी हालत देख सभी अवाक रह गये. बाद में वहां उपस्थित सुरक्षाकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया. सूचना पर पहुंची नगर पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने पर ले आयी. कोर्ट के कार्यालय क्लर्क उमेश प्रसाद ने नशे में धुत आरोपित के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. ब्रेथ एनालाइजर से जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
दहेज हत्या मामले में आत्मसमर्पण करने पहुंचा था करजा थाने के दारापट्टी निवासी मो. जफीर आलम मंगलवार को दहेज हत्या कांड संख्या-145/17 में आत्मसमर्पण करने एसीजेएम 11 (पश्चिमी) उमेश मणि त्रिपाठी के कोर्ट में पहुंचा था. उसे लड़खड़ा कर कोर्ट के अंदर प्रवेश करते देख सभी कर्मचारी व अधिवक्ता गण हतप्रभ रह गये. कोर्ट के कार्यालय क्लर्क उमेश प्रसाद के निर्देश पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे हिरासत में लिया. सूचना नगर थाने को दी गयी. नशे में धुत जहीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बहू की हत्या का आरोपित है जफीर : कोर्ट में पकड़े गये जहीर आलम पर दहेज के लिए बहू रवाना खातून की हत्या का आरोप है. दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पिछले वर्ष उसने रवाना की बुरी तरह से पिटाई की थी. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. उसके परिजनों के आवेदन पर करजा पुलिस ने कांड संख्या-145/17 दर्ज कर कार्रवाई कर रही थी. मृतका के पति सदरे आलम को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. पुलिस दबिश से परेशान होकर वह मंगलवार को नशे के हाल में झूमते हुए सरेंडर करने पहुंचा था.

Next Article

Exit mobile version