कंपनीबाग से हटा अतिक्रमण, कई फल ठेलों को पलट दिया
मुजफ्फरपुर : शहर में चल रहे अतिक्रमण हटाआे अभियान के तीसरे दिन बुधवार को कंपनीबाग से अतिक्रमण हटाया गया. मजिस्ट्रेट सह सिटी मैनेजर ओमप्रकाश के नेतृत्व में चले अभियान में सख्ती से अतिक्रमणकारियों को हटाया गया. चेतावनी के बाद भी सड़क से नहीं हटने पर कई फल विक्रेता के ठेला को जेसीबी लगा कर निगम […]
मुजफ्फरपुर : शहर में चल रहे अतिक्रमण हटाआे अभियान के तीसरे दिन बुधवार को कंपनीबाग से अतिक्रमण हटाया गया. मजिस्ट्रेट सह सिटी मैनेजर ओमप्रकाश के नेतृत्व में चले अभियान में सख्ती से अतिक्रमणकारियों को हटाया गया. चेतावनी के बाद भी सड़क से नहीं हटने पर कई फल विक्रेता के ठेला को जेसीबी लगा कर निगम कर्मियों ने उलट दिया.
दोबारा कंपनीबाग की सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने की कड़ी चेतावनी भी दी. सिटी मैनेजर ने बताया कि स्टेशन रोड व मोतीझील में नगर निगम के टैक्स दारोगा को निगम में तैनात पुलिसकर्मियों काे भेज अतिक्रमणकारियों के ऊपर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. दोबारा अतिक्रमण करने पर उन्हें जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
स्टेशन रोड व मोतीझील के दुकानदारों पर निगम की है कड़ी निगाह, दोबारा लगाने पर जुर्माने के साथ होगी कानूनी कार्रवाई
मुरौल व अहियापुर में दो लाख 38 हजार लूटे
मुरौल : सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल प्रखंड मुख्यालय से दो सौ मीटर की दूरी पर बुधवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 1.75 लाख रुपये लूट लिये़ इस संबंध में फाइनेंस कर्मी अमित कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है़
उन्होंने आवेदन में बताया है कि ढोली बाजार से एक लाख 73 हजार रुपये वसूली कर बाइक से सकरा आ रहे थे़ इसी बीच जहांगीरपुर सबहा सड़क के मुरौल प्रखंड मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने आवेरटेक कर बाइक में धक्का मारकर गिरा दिया. पिस्तौल सिर पर सटा दिया. उसके बाद रुपये वाला बैग लेकर फरार हो गये. प्रभारी थानाध्यक्ष ललन शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है़
बैंककर्मी से मेडिकल ओवरब्रिज पर बाइकर्स गैंग ने की लूटपाट
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवरब्रिज के पास दिनदहाड़े बाइकर्स गैंग ने बंधन बैंककर्मी से लूट की घटना को अंजाम दिया. लूट के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फोरलेन की ओर फरार हो गये. कर्मी ने लूट का विरोध किया, तो अपराधियों ने पिस्टल के बट से उसके सिर पर हमला भी कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लूट के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये. आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे. स्थानीय लोगों ने जख्मी कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया.
पीड़ित मोतिहारी के मधुबन निवासी रंजन कुमार मिश्रा ने बताया कि भीखनपुर से बंधन बैंक का कलेक्शन कर वह लौट रहा था. जैसे ही मेडिकल ओवरब्रिज के पास पहुंचा. पीछे से बाइक सवार अपराधी पिस्टल दिखाते हुए ओवरटेक किये. इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया.
बाइकर्स गैंग ने राजस्वकर्मी की पत्नी का बैग झपटा
मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के झिटकहियां में बाइकर्स गैंग ने सरैया में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी कमेंद्र प्रसाद दिवाकर की पत्नी सुनीता रानी का बैग झपट लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बैरिया की ओर फरार हो गये. पीड़ित दंपती ने ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार की शाम कार्यालय से लौटने के बाद पत्नी के साथ डॉक्टर के यहां गये थे. इसके बाद देर शाम अपने पीडब्ल्यडी स्थित आवास पर रिक्शा से जा रहे थे.
तभी झिटकहियां में बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी पत्नी का बैग झपट लिया और बैरिया की ओर भाग निकले. बैग में महत्वपूर्ण कागजात के अलावा पांच हजार रुपये भी थे. घटना के बाद वे थाने पहुंच मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने स्थानीय दुकानदारों से भी पूछताछ की.
बाइक सवार अपराधियों ने प्रबंधक की बाइक लूटी
सरैया : थाना क्षेत्र में एनएच 722 रेवा रोड में रघुनाथपुर पेट्रोल पंप के समीप तीन हथियारबंद अपाची सवार अपराधियों ने बुधवार की दोपहर माइक्रोफाइनेंस कम्पनी के प्रबंधक की बाइक लूट ली. मामले में पीड़ित विनोद कुमार ने बताया कि रेवा बसन्तपुर गांव स्थित स्वयं सहायता समूह की बैठक कर बाइक से मानिकपुर स्थित कार्यालय लौट रहा था. तभी रघुनाथपुर पेट्रोल पंप के समीप तीन हथियारबंद अपराधियों ने ओवरटेक करते हुए पीछे से धक्का मार गिरा दिया. पिस्टल के बल पर बाइक लूटकर नहर के रास्ते बखरा बाजार की ओर फरार हो गये. मामले में थाना प्रभारी एसएस गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल की जांच की गयी है. पीड़ित के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.