ब्रजेश ठाकुर के दो करीबी सहयोगियों की सीबीआई रिमांड अवधि तीन दिनों के लिए बढ़ी
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने बालिका गृह यौन शोषण मामले के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के दो करीबी सहयोगियों की सीबीआई रिमांड अवधि शुक्रवार को और तीन दिनों के लिए बढ़ा दी. विशेष पॉस्को अदालत के न्यायाधीश आरपी तिवारी ने ब्रजेश की करीबी सहयोगी मधु कुमारी और बालिका गृह के चिकित्सक अश्विनी की […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने बालिका गृह यौन शोषण मामले के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के दो करीबी सहयोगियों की सीबीआई रिमांड अवधि शुक्रवार को और तीन दिनों के लिए बढ़ा दी. विशेष पॉस्को अदालत के न्यायाधीश आरपी तिवारी ने ब्रजेश की करीबी सहयोगी मधु कुमारी और बालिका गृह के चिकित्सक अश्विनी की सीबीआई रिमांड अवधि और तीन दिनों के लिए बढ़ा दी. मधु और अश्विनी को एक हफ्ते पहले गिरफ्तार किया गया था और वे गत 21 नवंबर से जांच एजेंसी की हिरासत में हैं.
मालूम हो कि इससे पहले बालिका गृह कांड में आरोपित मधु और अश्विनी को गिरफ्तार किये जाने के बाद 22 नवंबर को पेशी हुई थी. उसके बाद अदालत ने पांच दिनों तक रिमांड पर भेज दिया था. रिमांड की अवधि खत्म होने पर सीबीआई द्वारा अदालत में पेश किये जाने पर और चार दिनों के रिमांड पर भेज दिया गया था. शुक्रवार को रिमांड की अवधि खत्म होने पर फिर तीन दिनों की रिमांड अवधि बढ़ा दी गयी.