SKMCH में महिला बंदी से दुष्कर्म मामले में उठे सवाल : 2.45 मिनट के लिए बाथरूम गयी पीड़िता से गैंगरेप कैसे! …देखें वीडियो

मुजफ्फरपुर : सीतामढ़ी की महिला बंदी से हुए दुष्कर्म की जांच में नया मोड़ सामने आया है. एसएसपी मनोज कुमार के आदेश पर सिटी एसपी राकेश कुमार और नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने शुरू की. एसकेएमसीएच पहुंच कर पुलिस अधिकारियों ने घटना के दिन का सीसीटीवी फुटेज खंगाला. साथ ही अस्पताल अधीक्षक सहित कर्मचारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2018 8:35 AM

मुजफ्फरपुर : सीतामढ़ी की महिला बंदी से हुए दुष्कर्म की जांच में नया मोड़ सामने आया है. एसएसपी मनोज कुमार के आदेश पर सिटी एसपी राकेश कुमार और नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने शुरू की. एसकेएमसीएच पहुंच कर पुलिस अधिकारियों ने घटना के दिन का सीसीटीवी फुटेज खंगाला. साथ ही अस्पताल अधीक्षक सहित कर्मचारियों से इस मामले में पूछताछ की.

सीसीटीवी फुटेज की जांच में इस तरह की किसी भी घटना की पुष्टि नहीं हो सकी है. एसकेएमसीएच के सीसीटीवी फुटेज से यह बात सामने आयी है कि घटना के दिन 14 नवंबर की रात महिला बंदी ने बाथरूम जाने की इच्छा जतायी. उसकी सुरक्षा में तैनात महिला सिपाही उसके पैर से बेड़ी खोल रात करीब 1.24.02 बजे उसे बाथरूम के लिए ले गयीं. मात्र चार मिनट बाद ही 1.26.45 बजे वह बाहर चली आयी. इसके बाद महिला सिपाही ने उसके पैर में बेड़ी लगा कर उसे बेड पर सुला दिया. अस्पताल के कर्मचारियों ने भी पूछताछ में इस तरह की कोई घटना होने की जानकारी होने से इनकार किया है. पुलिस और अस्पताल प्रबंधन का मानना है कि सिर्फ चार मिनट में गैंगरेप संभव नहीं है. घटना के एक दिन पहले 13 नवंबर की देर रात महिला बंदी ने कैदी वार्ड से भागने का प्रयास किया था. ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने खदेड़ कर उसे डॉक्टर कॉलोनी के पास से पकड़ लिया. जिलाधिकारी ने जांच टीम बनायी है.

महिला सिपाहियों से होगी पूछताछ

महिला बंदी के साथ कथित दुष्कर्म मामले की जांच के लिए जिलाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह ने चार सदस्यीय टीम का गठन किया है. एडीएम ब्रज किशोर सदानंद की अध्यक्षता में बनी टीम में सदर एसडीओ, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय और बेलसंड एडीपीओ शामिल किया गया है.

आज सीतामढ़ी जायेगी महिला आयोग की टीम

सीतामढ़ी में महिला बंदी के साथ एसकेएमसीएच में हुए गैंगरेप मामले में महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा ने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है. अखबारों से सूचना मिलने पर स्वत: संज्ञान लिया गया है. महिला आयोग की टीम एक दिसंबर को अध्यक्ष के नेतृत्व में सीतामढ़ी जायेगी. वहां पीड़िता से मुलाकात करेगी. इसके बाद एसकेएमसीएच पहुंचेगी. एसकेएमसीएच में अधिकारियों और सिविल सर्जन के साथ बैठक कर पूरी जानकारी लेगी.

Next Article

Exit mobile version