हिंदी भाषा का अपमान करने के लिए राज ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज

मुजफ्फरपुर : हिंदी भाषा का कथित तौर पर अपमान करने के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ यहां सोमवार को मामला दर्ज किया गया. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) आरती कुमारी सिंह की अदालत में सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने मामला दर्ज कराया जिसने सुनवाई की अगली तारीख 12 दिसंबर तय की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 8:12 PM

मुजफ्फरपुर : हिंदी भाषा का कथित तौर पर अपमान करने के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ यहां सोमवार को मामला दर्ज किया गया. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) आरती कुमारी सिंह की अदालत में सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने मामला दर्ज कराया जिसने सुनवाई की अगली तारीख 12 दिसंबर तय की है.

शिकायतकर्ता विभिन्न समाचार चैनलों पर चली इन खबरों से दुखी हैं जिनमें ठाकरे ने कथित तौर पर कहा कि हिंदी देश की राष्ट्रीय भाषा नहीं है और इस भाषा का अपमान किया. शिकायतकर्ता ने कहा कि ठाकरे के बयान से न केवल मैं बल्कि अन्य सभी हिंदी प्रेमी भी आहत हुए. उन्होंने कहा कि यह पूरे देश का अपमान है.

Next Article

Exit mobile version