मुजफ्फरपुर : कांटी में ट्रक पलटा, सगी बहनों समेत तीन की मौत

मुजफ्फरपुर : कांटी थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित मोतीपुर इंस्पेक्टर अंचल कार्यालय के समीप सोमवार की देर शाम सरसों तेल लदा ट्रक पलट गया. इसकी चपेट में आने से एक छात्रा समेत दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वही गंभीर रूप से जख्मी दूसरी छात्रा को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2018 5:50 AM
मुजफ्फरपुर : कांटी थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित मोतीपुर इंस्पेक्टर अंचल कार्यालय के समीप सोमवार की देर शाम सरसों तेल लदा ट्रक पलट गया. इसकी चपेट में आने से एक छात्रा समेत दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वही गंभीर रूप से जख्मी दूसरी छात्रा को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. रात्रि करीब नौ बजे उसने भी दम तोड़ दिया.
मृतक छात्रा की पहचान सुपौल के हरियाही निवासी रामचंद्र प्रसाद की पुत्री रूबी कुमारी (25 वर्ष) व निक्की कुमारी (19 वर्ष) के रूप में की गयी है. दोनों सगी बहने हैं और रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देने आयी थी. रूबी की शादी हो चुकी है. वहीं तीसरे मृतक युवक की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पायी थी. वह दोनों छात्राओं का संबंधी हो सकता है.
हादसे के बाद कुछ देर के लिए स्थानीय लोगों ने हंगामा किया. घटना की सूचना पर कृष्णमुरारी प्रसाद, एडीएम रंगनाथ चौधरी, कांटी थानेदार सोना प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे. क्रेन मंगाकर ट्रक को सीधा किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. देर रात तक ट्रक से गिरे सरसों तेल के डब्बे को एनएच से हटाने की कवायद जारी थी. कुछ देर के लिए एनएच पर वाहनों की कतार लग गयी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम सवा सात बजे के करीब मोतिहारी की आेर से राजस्थान नंबर की ट्रक आ रही थी. अचानक अंचल कार्यालय के समीप धमाका हुआ. देखा तो तेल व रिफाइन लदा ट्रक पलटा था. दाे लोगों की दब कर मौत हो गयी, जबकि एक लड़की चिल्ला रही थी. जबतक स्थानीय लोग जुटते उससे पहले ट्रक चालक व खलासी फरार हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद बचाव कार्य शुरू हुआ.
एसकेएमसीएच मेंभर्ती हुई, मौत
मुजफ्फरपुर.सरसों तेल लदे ट्रक के पलटने से चपेट में आयी रूबी करीब 15 मिनट तक ट्रक के नीचे दबी रही. वह दर्द से कराह रही थी. कुछ देर में ही सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. दर्द से कराह रही रूबी को निकलने के लिए लोगों ने हिम्मत जुटाकर खुद से ट्रक को उठा लिया. इसके बाद रूबी को निकालकर एंबुलेंस से एसकेएमसीएच भेज दिया. हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
पिता से फोन पर बात कर कहा था – बस पकड़ने जा रहे हैं
निक्की व रूबी की कांटी स्थित आईओन डिजिटल जोन में रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का सेंटर पड़ा था. दोपहर सवा दो बजे रिपोर्टिंग टाइम थी. दोपहर तीन से शाम छह बजे तक परीक्षा हुई. परीक्षा हॉल से निकले के बाद निक्की अपने पिताजी से मोबाइल पर बात की. उसने बताया कि वह बस पकड़ने जा रही है. दोनों पैदल ही सर्विस लेन के लिए निकली. इस बीच ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. तीसरा मृतक उनका रिश्तेदार हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version