मुजफ्फरपुर : रालोसपा का चिंतन शिविर पांच को
मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव के सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींच-तान के बीच राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) एनडीए में रहेगी या नहीं. इस पर निर्णय छह दिसंबर को हो जायेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बगहा बाल्मिकीनगर में पार्टी नेताओं की राय-मशविरा लेंगे. इसके लिए पांच दिसंबर […]
मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव के सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींच-तान के बीच राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) एनडीए में रहेगी या नहीं. इस पर निर्णय छह दिसंबर को हो जायेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बगहा बाल्मिकीनगर में पार्टी नेताओं की राय-मशविरा लेंगे.
इसके लिए पांच दिसंबर को चिंतन शिविर आयोजित किया गया है. इसमें राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा सभी जिलाध्यक्ष शामिल होंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मंत्री ने खुद इसकी जानकारी दी हैं. वे बगहा जाने के क्रम में बैरिया स्थित पाूर्टी के एक नेता के आवास पर रुके थे.