सकरा : सकरा में ढिबरी की आग से दो साल की बच्ची की मौत

सकरा : सकरा थाना अंतर्गत बरियारपुर ओपी क्षेत्र के लक्षमीपुर गांव में शुक्रवार की रात ढिबरी गिरने से आग लगने से चंदेश्वर ठाकुर का घर जलकर नष्ट हो गया. घर में सो रही उनकी दो साल की नतिनी रिंकी कुमारी की जल कर मौत हो गयी. वही नाती पिंटू कुमार (5 वर्ष) झूलसकर गंभीर रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2018 4:21 AM
सकरा : सकरा थाना अंतर्गत बरियारपुर ओपी क्षेत्र के लक्षमीपुर गांव में शुक्रवार की रात ढिबरी गिरने से आग लगने से चंदेश्वर ठाकुर का घर जलकर नष्ट हो गया. घर में सो रही उनकी दो साल की नतिनी रिंकी कुमारी की जल कर मौत हो गयी. वही नाती पिंटू कुमार (5 वर्ष) झूलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर जुटे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.
सूचना पर पहुंचे बरियारपुर ओपी अध्यक्ष राम विनय साह ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. आग से झुलसे बच्चे को भी इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. घटना के संबंध में बताया कि परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. इसी बीच रात करीब दस बजे ढिबरी के गिरने से आग लग गयी. आग पूरे घर में फैल गया.
घर के लोग किसी तरह बाहर निकले, लेकिन दोनों भाई-बहन आग के चपेट में आ गये. बरियारपुर ओपी अध्यक्ष राम विनय साह ने बताया कि घायल का इलाज कराया जा रहा है. घटना की सूचना के उपरांत जिला पार्षद सुरेश प्रसाद यादव, मुखिया चंद्रकला देवी, पूर्व उपप्रमुख हसन नासीर, मुखिया महेश शर्मा, पंसस साहिंदर पासवान आदि ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.

Next Article

Exit mobile version