राजधानी में चोरी मामले में एक धराया
मुजफ्फरपुर: नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ डाउन 12236 राजधानी एक्सप्रेस में नौ अप्रैल को एक साथ तीन बोगियों में यात्रियों के समानों की हुई चोरी की घटना को दो माह बाद जीआरपी ने सुलझा लिया है. सोमवार को जीआरपी पुलिस उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के शाहपुर गांव में छापेमारी कर चोरी के मोबाइल के साथ एक युवक […]
मुजफ्फरपुर: नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ डाउन 12236 राजधानी एक्सप्रेस में नौ अप्रैल को एक साथ तीन बोगियों में यात्रियों के समानों की हुई चोरी की घटना को दो माह बाद जीआरपी ने सुलझा लिया है. सोमवार को जीआरपी पुलिस उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के शाहपुर गांव में छापेमारी कर चोरी के मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक नागेंद्र कुमार है. जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि नागेंद्र ने कई ट्रेनों में चोरी की है.
अब तक उसने राजधानी एक्सप्रेस में दो-दो बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है. एक एफआइआर हाजीपुर में भी दर्ज है. नौ अप्रैल को अहले सुबह नई दिल्ली से डिब्रुगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस के तीन बोगियों में चोरी हुई थी. इसमें आधा दर्जन यात्री इसके शिकार हुए थे. नगदी के साथ-साथ चोरों ने ज्वेलरी, मोबाइल व यात्रियों के कई महत्वपूर्ण कागजात की चोरी हुई थी. अधिकांश यात्री असम के रहने वाले थे.
मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद यात्रियों को जब पता चला कि उनका बैग व मोबाइल गायब है. इसके बाद वे जंकशन पर हंगामा करते हुए पुलिस से समान रिकॉवरी की मांग करने लगे. बाद में जीआरपी ने पीड़ित यात्रियों के बयान पर एफआइआर दर्ज की थी. रेल एसपी विनोद कुमार खुद जंकशन पहुंच घटना की जांच करते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष को चोरी की गुत्थी को सुलझाने का निर्देश दिया था.