मुजफ्फरपुर : पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 15 से होगी
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के पीजी फोर्थ सेमेस्टर (सत्र 2015-17) की परीक्षा 15 दिसम्बर से शुरू होगी. यह परीक्षा 29 दिसंबर तक चलेगी. विवि के परीक्षा भवन में दो पाली में परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा कार्यक्रम के लिये सभी विषयों को छह ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए में इतिहास, बी में राजनीति […]
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के पीजी फोर्थ सेमेस्टर (सत्र 2015-17) की परीक्षा 15 दिसम्बर से शुरू होगी. यह परीक्षा 29 दिसंबर तक चलेगी. विवि के परीक्षा भवन में दो पाली में परीक्षा ली जाएगी.
परीक्षा कार्यक्रम के लिये सभी विषयों को छह ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए में इतिहास, बी में राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, बंगाली, उर्दू व बॉटनी, सी में अर्थशास्त्र, फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, जूलॉजी व दर्शनशास्त्र, डी में मनोविज्ञान, भूगोल, संस्कृत, एआईएच एंड सी, मैथिली व परसियन, ई में हिंदी, मैथ, होम साइंस, संगीत व पीके एंड जे और एफ में कॉमर्स, समाजशास्त्र व केमिस्ट्री विषय है. पहली पाली में सुबह नौ बजे से ग्रुप ए, सी व ई की परीक्षा होगी. वहीं दूसरी पाली में ग्रुप बी, डी व एफ की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर एक बजे से होगी.