मुजफ्फरपुर : लाभार्थियों का बिना गोल्डन कार्ड भी हो सकेगा इलाज

कुमार दीपू, मुजफ्फरपुर : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अगर संबंधित परिवार के मुखिया और अन्य सदस्यों का नाम संबंधित पोर्टल पर दर्ज है, तो अस्पताल पहुंचने पर बिना गोल्डन कार्ड दिखाये भी उनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2018 3:42 AM
कुमार दीपू, मुजफ्फरपुर : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अगर संबंधित परिवार के मुखिया और अन्य सदस्यों का नाम संबंधित पोर्टल पर दर्ज है, तो अस्पताल पहुंचने पर बिना गोल्डन कार्ड दिखाये भी उनका इलाज शुरू होगा.
पोर्टल पर नाम आने के बाद संबंधित अस्पताल की ओर से गोल्डन कार्ड जारी किया जायेगा. पीएमओ के यहां से आये अस्पतालों को इसको लेकर निर्देशित किया जा चुका है. इसमें कहा गया है कि अगर कोई लाभार्थी का पोर्टल पर नाम है और उसका कार्ड किसी कारण से नहीं बना है, तो उसके इलाज में कोताही नहीं बरतें. अस्पताल आने पर तत्काल इलाज शुरू करें, जिससे उन्हें योजना का लाभ मिल सके.
साथ ही इस योजना के तहत लाभुक पंजीकृत अस्पतालों में जाकर अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं. अगर कोई लाभार्थी सूची के बारे में जानना चाहता है, तो वह टोल फ्री नंबर पर फोन कर सकता है. इसके लिए सदर अस्पताल में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का नोडल सेंटर अस्पताल में खोले जाने की तैयारी चल रही है. सेंटर में योजना से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण, गोल्डन कार्ड बनवाने व अन्य जानकारियां भी प्राप्त की जा सकेंगी.
अस्पताल के साथ वसुधा केंद्र में भी बनेगा कार्ड
आयुष्मान भारत के तहत लाभार्थियों को अब अपना गोल्डन कार्ड बनाने के लिये अस्पताल में बने सेंटर पर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लाभार्थी अब किसी भी वसुधा केंद्र पर अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं. अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा कि वसुधा केंद्र में लाभार्थी की सूची रहेगी, जिसके आधार पर कार्ड बनाये जा सकेंगे. बता दें कि नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के उद्देश्य से जिले में 16 पीएचसी, सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच और चार निजी अस्पतालों को योजना से जोड़ाजा चुका है.

Next Article

Exit mobile version