मोतीपुर : बरूराज में झाड़ी से मिली मैगजीन लगी कार्बाइन
मोतीपुर : बरूराज थाना क्षेत्र के पिपराविशो गांव से रविवार की सुबह बरूराज पुलिस ने एक कारबाइन जब्त किया है. हथियार में मैगजीन भी लगी थी. हथियार सुबोध प्रसाद के दरवाजे पर फूलों की क्यारी में लगे एक फूल के पेड़ के नीचे से बरामद हुआ है. दरवाजे पर झाड़ू लगाने के दौरान गृहस्वामी ने […]
मोतीपुर : बरूराज थाना क्षेत्र के पिपराविशो गांव से रविवार की सुबह बरूराज पुलिस ने एक कारबाइन जब्त किया है. हथियार में मैगजीन भी लगी थी. हथियार सुबोध प्रसाद के दरवाजे पर फूलों की क्यारी में लगे एक फूल के पेड़ के नीचे से बरामद हुआ है. दरवाजे पर झाड़ू लगाने के दौरान गृहस्वामी ने हथियार देख पुलिस को सूचना दी थी.
इस संबंध में सुबोध प्रसाद ने अज्ञात व्यक्ति के द्वारा झूठे मुकद्दमे में फंसाने की नीयत से उनके दरवाजे पर हथियार रखने की बात कहते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने मामले के अनुसंधान की बात कही है.
गृहस्वामी ने बताया कि वे फुलवरिया चौक पर दवा की दुकान चलाते हैं. देर रात को दुकान बंद कर घर लौटते हैं. उन्होंने बताया कि वे रविवार को दरवाजे पर झाड़ू लगा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने हथियार देखा. इसके बाद जमादार अखिलेश यादव सशस्त्रबलों के साथ मौके पर पहुंचे.