मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड : हत्या के आरोप में भी घिर सकता है ब्रजेश, पानी टंकी से बरामद बाल व चूड़ी की जांच से खुलेंगे राज
मुजफ्फरपुर : बालिका गृहकांड का मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर अब यौन उत्पीड़न के बाद हत्या के आरोप में भी घिर सकता है. सीबीआई की टीम बालिका गृह में रहने वाली बच्चियों की मौत को लेकर सुराग व साक्ष्य जुटा रही है. टीम ने बालिका गृह की पानी टंकी की जांच के बाद छानबीन की गति […]
मुजफ्फरपुर : बालिका गृहकांड का मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर अब यौन उत्पीड़न के बाद हत्या के आरोप में भी घिर सकता है. सीबीआई की टीम बालिका गृह में रहने वाली बच्चियों की मौत को लेकर सुराग व साक्ष्य जुटा रही है.
टीम ने बालिका गृह की पानी टंकी की जांच के बाद छानबीन की गति और तेज कर दी है. पानी टंकी से बरामद बाल व चूड़ी से कई सुराग मिलने की संभावना जतायी जा रही है. चर्चा यह भी है कि सीबीआई अब ब्रजेश ठाकुर और कुछ अन्य के खिलाफ हत्या की धारा जोड़ने की तैयारी में है. इसके लिए वह किसी भी समय कोर्ट में अर्जी दे सकती है.
बालिका गृहकांड की जांच के दौरान पुलिस और सीबीआई को बालिका गृह से कई बच्चियां गायब मिली थीं. छानबीन के दौरान सीबीआई को जानकारी मिली कि छह से अधिक बच्चियों की मौत बालिका गृह में रहते हो गयी थी. लेकिन, पुलिस केस की जांच के दौरान बच्चियों ने पुलिस व कोर्ट में बयान दिया था कि कुछ बच्चियों की बालिका गृह में हत्या कर शवों को छिपाया गया था.
इनमें में बालिका गृह में तैनात कई लोगों के नाम भी बच्चियों ने बताये थे. बच्चियों के बयान के आधार पर पुलिस ने बालिका गृह परिसर और सीबीआई ने सिकदरपुर श्मशान घाट में खुदाई की और अखाड़ाघाट स्थित बूढ़ी गंडक में शव को लेकर छानबीन की थी. वहीं, सिकंदपुर श्मशान घाट से खुदाई के बाद सीबीआई ने एक नरमुंड बरामद किया था, जो एक बच्ची का होने का दावा किया गया था.