मुजफ्फरपुर : पुलिस की पिटाई से भड़के ऑटो टिपर चालक, सड़क जाम कर किया हंगामा

मुजफ्फरपुर : करबला चौक के पास पुलिस की पिटाई से आक्रोशित नगर निगम के ऑटो टिपर चालकों ने मंगलवार की सुबह सफाई का काम ठप कर जमकर हंगामा किया. दोपहर में नगर आयुक्त आवास के सामने कंपनीबाग रोड को जाम कर दिया. इससे करीब आधा घंटे के लिए कंपनीबाग में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2018 3:38 AM
मुजफ्फरपुर : करबला चौक के पास पुलिस की पिटाई से आक्रोशित नगर निगम के ऑटो टिपर चालकों ने मंगलवार की सुबह सफाई का काम ठप कर जमकर हंगामा किया. दोपहर में नगर आयुक्त आवास के सामने कंपनीबाग रोड को जाम कर दिया. इससे करीब आधा घंटे के लिए कंपनीबाग में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
सूचना पर पहुंची क्यूआरटी ने समझा-बुझा जाम हटाया. प्रभारी आरपी गुप्ता ने आक्रोशित चालकों से कहा कि वे वरीय अधिकारियों तक चालक के साथ हुई मारपीट के मामले को पहुंचायेंगे. नगर आयुक्त संजय दूबे से भी क्यूआरटी प्रभारी ने बात की. इसके बाद आक्रोशित चालकों ने दोपहर करीब एक बजे जाम हटाया. इधर, आक्रोशित चालकों ने नगर आयुक्त से लिखित शिकायत की.
सड़क पर टिपर खड़ी कर कूड़ा उठाने से लगा जाम. सुबह करीब नौ बजे करबला चौक पर सिकंदरपुर स्टेडियम की ओर जाने वाली सड़क पर टिपर खड़ी कर चालक व कर्मी मुहल्ले से कूड़ा कलेक्शन कर रहे थे. इसी दौरान स्टेडियम की ओर से पुलिस की एक गाड़ी आ रही थी. जाम लगने के कारण सड़क पर टिपर खड़ी देख गाड़ी से उतर पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर व कर्मी की पिटाई शुरू कर दी. इस पर चालकों ने कंपनीबाग में सड़क जाम कर दिया.

Next Article

Exit mobile version