मुजफ्फरपुर : बाजार समिति से हटायी जायेंगी 135 अवैध दुकानें

मुजफ्फरपुर : अहियापुर स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति से अवैध दुकानों को हटाने के लिए अब सख्ती बरती जायेगी. बाजार समिति के विशेष पदाधिकारी ने अतिक्रमण खाली कराने के लिए प्रशासन से मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त पुलिस बल की मांग की है. एसडीओ पूर्वी डॉ कुंदन कुमार को पत्र लिख बाजार समिति के स्थिति का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2018 3:44 AM
मुजफ्फरपुर : अहियापुर स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति से अवैध दुकानों को हटाने के लिए अब सख्ती बरती जायेगी. बाजार समिति के विशेष पदाधिकारी ने अतिक्रमण खाली कराने के लिए प्रशासन से मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त पुलिस बल की मांग की है. एसडीओ पूर्वी डॉ कुंदन कुमार को पत्र लिख बाजार समिति के स्थिति का जानकारी देते हुए कहा है कि समिति में अवैध दुकान के वजह से कारोबारी को परेशानी का सामना करना पड़ है.
अतिक्रमण खाली कराना आवश्यक है. इसके लिए 10 मजिस्ट्रेट के साथ चार दर्जन पुलिस बल की तैनाती किया जाना चाहिए. मालूम हो कि उत्तर बिहार का सबसे बड़ा अनाज, फल, मछली व गल्ला मंडी में 250 से अधिक दुकान है. प्रतिदिन लाखों का व्यापार होता है.
दरअसल, बाजार समिति को वर्ष 2006 में भंग कर दिया गया था. उस समय उसके अध्यक्ष एसडीओ पूर्वी ही हुआ करते थे. समिति के भंग होने के बाद से उसकी हालत बेहद खस्ता हो गयी है. अब सरकार ने इसे दुबारा शुरू करने का फैसला लिया है. लेकिन इस बार इसका नाम कृषि उत्पादन बाजार समिति की जगह कृषि उत्पादन बाजार विकास समिति होगा. उसके कैंपस में एक किसान भवन बनाने की भी योजना है.

Next Article

Exit mobile version