मुजफ्फरपुर बालिका गृह के भवन को किया गया खाली, तोड़ने नहीं पहुंचे इंजीनियर
मुजफ्फरपुर : ब्रजेश ठाकुर के बालिका गृह भवन को मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी खाली कराया गया. चाैथी मंजिल के हॉल व कमरे में रखे सामानों को ही अभी निकाला जा रहा है. मंगलवार की शाम तक चार ट्रैक्टर बिछावन, पेटी, बक्शा समेत अन्य सामानों को जब्त कर कंपनीबाग के एमआरडीए में शिफ्ट किया […]
मुजफ्फरपुर : ब्रजेश ठाकुर के बालिका गृह भवन को मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी खाली कराया गया. चाैथी मंजिल के हॉल व कमरे में रखे सामानों को ही अभी निकाला जा रहा है. मंगलवार की शाम तक चार ट्रैक्टर बिछावन, पेटी, बक्शा समेत अन्य सामानों को जब्त कर कंपनीबाग के एमआरडीए में शिफ्ट किया गया.
इधर, नगर आयुक्त संजय दूबे के आदेश के बावजूद मंगलवार से भवन को तोड़ने के लिए इंजीनियरों की टीम बालिका गृह नहीं पहुंची. इस कारण देर शाम इंजीनियरों की मदद के लिए लगाये गये अमीन के साथ विद्युत व जल कार्य शाखा के कर्मचारी बैरंग लौट गये. कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद सिन्हा का कहना है कि जबतक बालिका गृह भवन को पूरी तरह खाली नहीं किया जायेगा, तबतक उसे तोड़ना संभव नहीं है.