मुजफ्फरपुर : बिहार के सीवान जिले में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या मामले में राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को मुजफ्फरपुर की एक विशेष अदालत के समक्ष बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (9) वीरेंद्र कुमार की अदालत में शहाबुद्दीन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया. इस मामले में शहाबुद्दीन इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.
बचाव पक्ष के अधिवक्ता शरद सिन्हा ने बताया कि मुज़फ्फरपुर जेल में इस मामले में बंद रोहित कुमार सोनी, राजेश कुमार, ऋषू कुमार जयसवाल, सोनू कुमार गुप्ता और सोनू कुमार सोनी की बुधवार को अदालत में पेशी हुई. इस मामले के दो अन्य आरोपियों भागलपुर जेल में बंद अजुहरूद्दीन बेग और मुजफ्फरपुर जेल में बंद विजय कुमार गुप्ता के अस्वस्थ होने के कारण उनकी अदालत के समक्ष पेशी नहीं हो सकी. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि 19 दिसंबर को निर्धारित की है.
उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने इस मामले में जांच पूरी करते हुए शहाबुद्दीन सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ 21 अगस्त 2017 को विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था. सीवान में 13 मई 2016 को अपराधियों ने गोली मारकर पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या कर दी थी. राजदेव की पत्नी आशा रंजन के बयान पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बाद में इस मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा गया था.