मुजफ्फरपुर : बालगृह का कितनी बार हुआ निरीक्षण निदेशालय ने मांगी रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर : समाज कल्याण निदेशालय ने जिले में बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत संचालित सभी तरह के गृह में रहने वाले बच्चों का डाटा तलब किया है. विभाग ने सात बिंदुओं पर प्रत्येक बाल गृह की अलग-अलग रिपोर्ट जिला प्रशासन को देने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि बालिका गृहकांड की चल रही सीबीआई […]
मुजफ्फरपुर : समाज कल्याण निदेशालय ने जिले में बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत संचालित सभी तरह के गृह में रहने वाले बच्चों का डाटा तलब किया है. विभाग ने सात बिंदुओं पर प्रत्येक बाल गृह की अलग-अलग रिपोर्ट जिला प्रशासन को देने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि बालिका गृहकांड की चल रही सीबीआई जांच के बीच विभाग के जांच के आदेश पर हड़कंप मचा है.
इन बिंदुओं पर मांगी रिपोर्ट
पिछले तीन महीने में कितनी बार गृहों का निरीक्षण किया गया है?
सभी प्रकार के गृह में रहनेवाले कितने बच्चों का पता मालूम किया गया है? कितने बच्चों को उन्हें उनके परिवार में भेजा गया है?
गृह दिव्यांग जन अधिनियम के तहत उक्त गृह का पंजीकरण किया गया है कि नहीं?
संचालित गृह के बच्चों नजदीकी स्कूलों से जोड़ा गया है या नहीं? स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या एवं उनके स्कूल आने-जाने की व्यवस्था क्या है?
दत्तक ग्रहण संस्थान के बगल के आंगनबाड़ी केंद्र से संलग्न किया गया है या नहीं? बच्चों को लाने ले जाने की व्यवस्था क्या है?
सभी सहायक निदेशक बाल गृह के बच्चों से गाेपनीय तरीके से समस्या की जानकारी लेते है या नहीं?
जांच के दौरान गृहों के संचालन के संबंध में यदि अन्य कोई भी तथ्य सामने आये, तो उसे अपने निरीक्षण रिपोर्ट में दर्ज करें.