मुजफ्फरपुर : प्रखंडवार धान खरीद के लिए तय हुआ लक्ष्य

मुजफ्फरपुर : धान खरीद के लिए प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिले में धान खरीद के लिए 52 हजार आठ सौ मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए जिले को पूर्वी व पश्चिमी, दो अनुमंडल में बांटा गया है. इसमें पूर्वी अनुमंडल में नौ प्रखंड को शामिल किया गया है. वहीं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2018 6:33 AM

मुजफ्फरपुर : धान खरीद के लिए प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिले में धान खरीद के लिए 52 हजार आठ सौ मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए जिले को पूर्वी व पश्चिमी, दो अनुमंडल में बांटा गया है. इसमें पूर्वी अनुमंडल में नौ प्रखंड को शामिल किया गया है.

वहीं, पश्चिमी अनुमंडल में सात प्रखंड शामिल हैं. पूर्वी अनुमंडल के लिए 28,031.48 मीट्रिक टन व पश्चिमी अनुमंडल के लिए 24,768.52 मीट्रिक टन लक्ष्य निर्धारित है. जिले में धान की खरीद शुरू हो गयी है, लेकिन इसकी रफ्तार काफी धीमा है. डीसीओ ललन कुमार सिंह ने बताया कि धान खरीद के लिए प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

मुजफ्फरपुर : फसल कटने के बाद खाली खेत के सामने फोटो खिंचा सकते हैं किसान

मुजफ्फरपुर : कृषि इनपुट का लाभ पाने के लिए किसानों को सत्यापन के दौरान फसल के फोटो की अनिवार्यता नहीं होगी. अगर फसल कट गयी है, तो खाली खेत के सामने खड़े होकर फोटो खिंचवा सकते हैं.

कृषि विभाग की ओर से इस बाबत निर्देश जारी किया गया है. पूर्व में कृषि इनपुट के आवेदन के सत्यापन के दौरान प्रभावित फसल के साथ किसान का फोटो लेकर कृषि समन्वयकों को अपलोड करना था.
अधिकांश खेतों में लगी फसल कट चुकी है, लेकिन कृषि समन्वयक किसान से फोटो की मांग कर रहे हैं. इससे कृषि समन्वयक व किसान के बीच विवाद की बात सामने आ रही थी. डीएओ डॉ केके वर्मा ने बताया कि आवेदन के सत्यापन में फोटो अपलोड करने का सिस्टम है.
लेकिन, जिन किसानों के खेत में लगी फसल कट गयी है, वहां किसान अपनी खेत के सामने खड़े होकर फोटो खिंचा सकते हैं. इसमें अगर किसानों ने गेहूं की बुआई भी कर ली हो, तो किसान उस खेत के सामने खड़ा होकर फोटो खिंचा सकते है.

Next Article

Exit mobile version