मुजफ्फरपुर : खबड़ा में ट्रक ने युवक को सौ मीटर तक घसीटा सड़क पर शव के ऊपर से गुजर गये कई वाहन

मुजफ्फरपुर :एनएच-77 स्थित खबड़ा डीएवी स्कूल के पाद शुक्रवार को अहले सुबह अनियंत्रित ट्रक ने एक युवक को करीब सौ मीटर तक घसीट दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. शव के ऊपर से कई वाहनों के गुजरने के कारण शव क्षत-विक्षत हो गया. सूचना पर थानेदार राकेश कुमार व दारोगा नितेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2018 6:38 AM
मुजफ्फरपुर :एनएच-77 स्थित खबड़ा डीएवी स्कूल के पाद शुक्रवार को अहले सुबह अनियंत्रित ट्रक ने एक युवक को करीब सौ मीटर तक घसीट दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. शव के ऊपर से कई वाहनों के गुजरने के कारण शव क्षत-विक्षत हो गया.
सूचना पर थानेदार राकेश कुमार व दारोगा नितेश कुमार मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. शव की पहचान खबड़ा के सूरज ठाकुर (35) के रूप में की गयी है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि अहले सुबह अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर एक राहगीर की मौत हो गयी. अहले सुबह घटना होने के कारण जबतक लोग जुटते, शव के ऊपर से कई गाड़ियां गुजर गयीं. इस कारण मांस के लोथरे सड़क पर जगह-जगह बिखर गये.
थानेदार राकेश कुमार ने बताया कि हादसे में मरनेवाले राहगीर का शव क्षत-विक्षत स्थिति में था. इस वजह से उसकी पहचान में परेशानी हुई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसकी पहचान हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version