मुजफ्फरपुर : मेयर समेत दस आरोपितों को कल से विजिलेंस भेजेगा नोटिस
मुजफ्फरपुर : 3.85 करोड़ रुपये के ऑटो टिपर खरीद घोटाले में नामजद मेयर सुरेश कुमार, एडीएम सह आरोपित दो पूर्व नगर आयुक्त व इंजीनियरों की मुश्किलें जल्द बढ़ने वाली है. नगर निगम ऑफिस से टिपर खरीद से संबंधित मूल संचिका को जब्त करने के बाद विजिलेंस ने अब आरोपितों के ऊपर शिकंजा कसने की पूरी […]
मुजफ्फरपुर : 3.85 करोड़ रुपये के ऑटो टिपर खरीद घोटाले में नामजद मेयर सुरेश कुमार, एडीएम सह आरोपित दो पूर्व नगर आयुक्त व इंजीनियरों की मुश्किलें जल्द बढ़ने वाली है. नगर निगम ऑफिस से टिपर खरीद से संबंधित मूल संचिका को जब्त करने के बाद विजिलेंस ने अब आरोपितों के ऊपर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है.
माना जा रहा है कि अगले सप्ताह बड़ी कार्रवाई हो सकती है. गैर जमानतीय धारा में दर्ज प्राथमिकी के अनुसंधान को तेज करते हुए आरोपितों का पक्ष जानने के लिए विजिलेंस सोमवार से नोटिस भेजेगा. नोटिस के तुरंत बाद निर्धारित समय पर विजिलेंस ऑफिस में उपस्थित होकर आरोपितों को लिखित जवाब देना होगा.
विजिलेंस अधिकारी अगर जवाब से संतुष्ट नहीं हुए, तब उसी समय उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. इसके लिए विजिलेंस अधिकारी बारी-बारी से सभी आरोपितों के पिता का नाम, घर का पता व वर्तमान में कार्यरत विभाग व पद की पूरी जानकारी जुटाने में लगे हैं.