चार प्रखंडों में अगलगी, 17 घर राख
पारू : भगवतपुर गांव में शनिवार देर रात आग लगने से 13 घर जल गये. जिसमें एक बकरी की मौत हो गयी. अग्नि कांड में करीब आठ लाख की संपत्ति जलने का अनुमान है़ ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि बीते रात अचानक आग लगने से लक्ष्मण देव […]
पारू : भगवतपुर गांव में शनिवार देर रात आग लगने से 13 घर जल गये. जिसमें एक बकरी की मौत हो गयी. अग्नि कांड में करीब आठ लाख की संपत्ति जलने का अनुमान है़ ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.
बताया जाता है कि बीते रात अचानक आग लगने से लक्ष्मण देव साहनी, धर्मेंद्र सहनी, जितेंद्र सहनी, कवींद्र सहनी, उपेंद्र सहनी, नवल सहनी, रंजीत सहनी, मुन्नी
देवी, लालो देवी, सविता देवी, चंपा देवी, माहेश्वरी देवी, आनंदी सहनी के घर समेत एक बकरी जल गयी. सूचना पर पहुंचे भजपा नेता शंभु प्रसाद
सिंह ने पीड़ितों को अभिलंब सरकारी सहायता दिलाने आश्वासन दिया. मौके पर सरपंच बांकेलाल साहनी भी मौजूद थे.