मुजफ्फरपुर : 21 से 26 के बीच पांच दिन बंद रहेंगे बैंक
मुजफ्फरपुर : बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल को लेकर अगले छह दिनों में पांच दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में लोग बैंक संबंधित जरूरी काम गुरुवार को निबटा लें. बैंकों की इस बंदी के कारण एटीएम सेवाएं भी पूरी तरह चरमरा जायेंगी. हड़ताल तो 21 व 26 दिसंबर को है, लेकिन इस बीच में चौथे […]
मुजफ्फरपुर : बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल को लेकर अगले छह दिनों में पांच दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में लोग बैंक संबंधित जरूरी काम गुरुवार को निबटा लें.
बैंकों की इस बंदी के कारण एटीएम सेवाएं भी पूरी तरह चरमरा जायेंगी. हड़ताल तो 21 व 26 दिसंबर को है, लेकिन इस बीच में चौथे शनिवार, रविवार व बड़ा दिन की छुट्टी के कारण तीन दिन और बैंक बंद रहेंगे.
21 दिसंबर को ऑल इंडिया बैंक कंफेडरेशन (आयबॉक) की हड़ताल है. वहीं 26 दिसंबर को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर बैंकों की हड़ताल है. इसका सबसे ज्यादा असर एटीएम सेवा पर पड़ेगा.
इन पांच दिनों की बंदी में शुक्रवार, शनिवार व रविवार तीन दिनों तक लगातार बैंक बंद. इसके बाद सोमवार को बैंक खुला है. इसके बाद मंगलवार व बुधवार को फिर बैंक बंद है.
यूएफबीयू के संयोजक उत्तम कुमार ने बताया कि आज बैंकरों की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है. बैंक प्रबंधन घाटे की बात कहती है, लेकिन वास्तविकता यह है कि बैंककर्मियों की सैलरी केंद्र सरकार के फोर्थ ग्रेड कर्मचारी व बैंक अधिकारी की सैलरी केंद्र सरकार के कर्मचारी की सैलरी के बराबर हो गयी है. बैंकों में एनपीए सबसे बड़ा मुद्दा है, जिसको लेकर सरकार ठोस कानून नहीं बना रही है.
लगातार बंदी से एटीएम सेवाएं होंगी बाधित
21 व 26 दिसंबर को हड़ताल, बीच में पड़ रही छुट्टी
इस दिन बंद रहेंगे बैंक
21 दिसंबर : आयबॉक की हड़ताल
22 दिसंबर : चौथे शनिवार की छुट्टी
23 दिसंबर : रविवार को छुट्टी
24 दिसंबर : सोमवार को खुला है
25 दिसंबर : क्रिसमस की छुट्टी
26 दिसंबर : यूनाइटेड फोरम
की हड़ताल