मुजफ्फरपुर : गश्ती के दौरान पेशाब के बहाने गया था बैरक में, सोये साथी पर एसएलआर से बरसा दीं गोलियां, मौत
बुधवार की देर रात हुई घटना, आरोपित जवान गिरफ्तार, हथियार जब्त मुजफ्फरपुर : प्रेमचंद्र की ड्यूटी बुधवार की रात गश्ती में लगी थी. वह सिपाही जितेंद्र कुमार व अंजुर कुल्लू के साथ रात नौ बजे गश्ती के लिए निकला था. करीब डेढ़ बजे प्रेमचंद्र पेशाब करने की बात कह बैरक की ओर गया और सोये […]
बुधवार की देर रात हुई घटना, आरोपित जवान गिरफ्तार, हथियार जब्त
मुजफ्फरपुर : प्रेमचंद्र की ड्यूटी बुधवार की रात गश्ती में लगी थी. वह सिपाही जितेंद्र कुमार व अंजुर कुल्लू के साथ रात नौ बजे गश्ती के लिए निकला था.
करीब डेढ़ बजे प्रेमचंद्र पेशाब करने की बात कह बैरक की ओर गया और सोये अवस्था में साथी मनीष कुमार पर एसएलआर से गोली बरसा दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित बीएमपी-छह में बुधवार की देर रात एक जवान ने सोयी अवस्था में साथी जवान की एसएलआर से गोली मार कर हत्या कर दी. गोली चलने की आवाज से बैरक में सोये जवानों के बीच भगदड़ मच गयी. आरोपित जवान हथियार के साथ करीब ढाई घंटे तक कैंपस में घूमता रहा. काफी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा गया.
बीएमपी के अधिकारियों ने आरोपित जवान को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. उसके हथियार व कारतूस को जब्त कर लिया गया है. मृतक जवान की पहचान बांका जिले के अमरपुर थाना के रामचंद्रपुर इटहरी बांजा गांव निवासी मनीष कुमार (25) के रूप में की गयी है. आरोपित जवान पूर्वी चंपारण जिले के पलनवां थाना के यरवलिया निवासी प्रेमचंद्र प्रसाद है. उससे महिला थाने में पूछताछ की जा रही है.
लोडेड एसएलआर लेकर ढाई घंटे तक कैंपस में घूमता रहा प्रेमचंद्र
मनीष की हत्या करने के बाद प्रेमचंद्र के सिर पर खून सवार था. वह लोडेड एसएलआर (हथियार ) के साथ ढाई घंटे तक कैंपस में घूमता रहा.
लेकिन, न तो बीएमपी- छह के अधिकारी उसके पास जाने की हिम्मत जुटा रहे थे. और न ही कोई जवान. घटना की सूचना पर मिठनपुरा थाने की पुलिस भी बीएमपी -छह पहुंची. लेकिन, गेट से आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा पायी. फिर बुधवार की सुबह चार बजे हवलदार रंजीत कुशवाहा व लाइन बाबू राजीव रंजन उर्फ मुनचुन सिंह ने प्रेमचंद्र को मैगजीन जमा करने को राजी किया.