मुजफ्फरपुर : सप्तक्रांति में यात्रियों को दही व मिठाई नहीं दे रहे पेंट्रीकार कर्मी

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से आनंदविहार जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस में शनिवार को आइआरसीटीसी की टीम व कैंटरिंग इंस्पेक्टर यशवंत कुमार ने मुजफ्फरपुर से मोतिहारी तक औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पेंट्रीकार में काफी गंदगी मिली. एक भी कर्मचारी ड्रेस में नहीं मिला. कर्मचारी के पास मेडिकल सर्टिफिकेट, ट्रेनिंग सर्टिफिकेट आदि नहीं था. वहीं, जांच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2018 9:14 AM
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से आनंदविहार जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस में शनिवार को आइआरसीटीसी की टीम व कैंटरिंग इंस्पेक्टर यशवंत कुमार ने मुजफ्फरपुर से मोतिहारी तक औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पेंट्रीकार में काफी गंदगी मिली. एक भी कर्मचारी ड्रेस में नहीं मिला.
कर्मचारी के पास मेडिकल सर्टिफिकेट, ट्रेनिंग सर्टिफिकेट आदि नहीं था. वहीं, जांच के दौरान स्लीपर बोगी के यात्रियों को खाने में दही व मिठाई नहीं दी गयी. चाय व काफी दस के बदले 15 रुपये लिए जा रहे थे. खाने की रशीद पर जीएसटी मौजूद नहीं, खाना का सामान पर स्टिकर नहीं लगा मिला़ जांच के बाद अधिकारियों ने कर्मचारियों को जम कर फटकार लगायी. अधिकारियों ने बताया कि पेंट्रीकार में काफी लचर व्यवस्था मिली है. इसकी रिपोर्ट मंडल को दी गयी है.
11 घंटे विलंब से पहुंची साबरमती एक्सप्रेस :दरभंगा से अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस शनिवार को अपने समय से करीब 11 घंटे देरी से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची. ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों ने पूछताछ काउंटर के बाहर हल्ला हंगामा भी किया. कोहरे के कारण शनिवार को शहीद एक्सप्रेस रद्द रही. इससे कई यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी. यात्रियों ने बताया कि टिकट जब हम कटाने गये तो पता चला कि ट्रेन को रद्द कर दिया गया है
.
गोरौल में हंगामा
पाटलिपुत्र से मुजफ्फरपुर आने वाली पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों ने शनिवार को गोराैल स्टेशन पर शाम करीब तीन बजे हंगामा किया. सिग्नल नहीं मिलने के कारण ट्रेन को अचानक घंटों रोक दिया गया था. इसके बाद यात्रियों ने स्टेशन मास्टर का घेराव करने का प्रयास किया. मेमू ट्रेन के रद्द हो जाने से अधिकतर यात्री पैसेंजर ट्रेन से मुजफ्फरपुर लौट रहे हैं. पिछले चार दिनों में यह ट्रेन पांच से आठ घंटे तक विलंब मुजफ्फरपुर पहुंच रही है.
11 घंटे विलंब से पहुंची साबरमती एक्सप्रेस
दरभंगा से अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस शनिवार को अपने समय से करीब 11 घंटे देरी से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची. ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों ने पूछताछ काउंटर के बाहर हल्ला हंगामा भी किया. सूचना मिलने पर रेल पुलिस मौके पर पहुंच यात्रियों को शांत कराया. बताया गया कि यह ट्रेन दरभंगा से ही अपने समय से करीब दस घंटे विलंब से रवाना हुई थी.
-शहीद एक्सप्रेस के रद्द होने से यात्री परेशान
कोहरे के कारण शनिवार को शहीद एक्सप्रेस रद्द रही. इससे कई यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी. यात्रियों ने बताया कि जनरल बोगी से हमें जाना था. टिकट जब हम कटाने गये तो पता चला कि ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version