मुजफ्फरपुर : लगातार दो दिनों से पछिया हवा चलने से कनकनी बढ़ गयी है. ठंडी हवा से 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी. हालांकि दिन में धूप ने लोगों को राहत दे रही है. लेकिन शाम चार बजे के बाद कनकनी बढ़ जाती है. मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह तक पछिया हवा का प्रकोप रहेगा.
जिस कारण कनकनी में बढ़ोतरी हो सकती है.रविवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री व न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. सुबह के समय हल्का कुहासा छा सकता है. दिन के तापमान में कमी आने से अगले एक दो दिन में सरदी पूरे तेवर में आ सकती है.
मौसम में इस बार बदलाव साफ दिख रहा है. दिसंबर महीने का अंतिम सप्ताह चल रहा है. लेकिन अब तक सुबह व शाम में घना कुहासा नहीं लगा है. जबकि बीते सालों पर गौर करें तो 15 दिसंबर के बाद ही कुहासा लगने लगता था.
जो जनवरी अंतिम सप्ताह तक चलता था. विशेषज्ञों के अनुसार अभी का मौसम गेहूं, आलू व सरसों के लिए ठीक नहीं है. इन फसलों के लिए रात के समय ओस गिरना व सुबह के समय कुहासा रहना फायदेमंद माना जाता है. कुहासा नहीं लगने से गेहूं के पैदावार पर असर पड़ता है.