7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी युगल को दबंगों ने पोल से बांध कर पीटा, थाने में शिकायत करने पर…

– थाने में शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी– पंचायत में लड़का व लड़‍की पक्ष के लोगों पर 51-51 हजार का जुर्माना लगाया– जुर्माने की राशि नहीं देने पर गांव छोड़ने का सुनाया फरमान मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुरमें कटरा थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोगों ने एक प्रेमी युगल को बिजली पोल […]

– थाने में शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी
– पंचायत में लड़का व लड़‍की पक्ष के लोगों पर 51-51 हजार का जुर्माना लगाया
– जुर्माने की राशि नहीं देने पर गांव छोड़ने का सुनाया फरमान

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुरमें कटरा थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोगों ने एक प्रेमी युगल को बिजली पोल में बांध कर बेरहमी के साथ जमकर पिटाई कर दी. वहीं, युवक के माता-पिता व भाई के साथ भी मारपीट की गयी. साथ ही थाने में शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गयी. लड़के के पिता ने बताया कि उनका बेटा सुबह में जलावन के लिए लकड़ी चीर रहा था. उसी समय भोगेंदर दास, मदन दास सहित अन्य लोग उसे बुलाकर अपने घर ले आये. लाने के बाद सड़क किनारे पोल में बांध कर बेरहमी से पिटाई करने लगे.

घटना की सूचना मिलने पर पत्नी व दूसरा बेटा मौके पर पहुंचे. उनके साथ भी दबंगों ने मारपीट की. साथ ही लड़की को भी पोल में बांध कर पिटाई की. इस घटना के बाद आराेपितों ने पंचायत बुलायी. इसमें लड़का व लड़की पक्ष के लोगों को 51-51 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा दिया. नहीं देने पर गांव से बाहर निकल जाने का फरमान सुना दिया. सरपंच प्रीति देवी ने बताया कि हमलोगों को पंचायत करने की जानकारी नहीं दी गयी.

वहीं, अन्य लोगों का कहना है कि अनुसूचित जाति होने के कारण उनके मामले में कोई दखल देने का काम नहीं करते. क्योंकि लोगों को झूठे मामलों में फंसाने का भय रहता है. उधर, थानाध्यक्ष रतन कुमार यादव ने कहा कि अभी तक इस मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर मामले में कार्रवाई की जायेगी

मुजफ्फरपुर में प्रेमी जोड़े की पिटाई पर महिला आयोग करेगी कार्रवाई
पटना : राज्य महिला आयोग ने मुजफ्फरपुर में प्रेमी जोड़े की पिटाई पर संज्ञान लिया है. आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा ने कहा है कि इस संबंध में प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस पर महिला आयोग भी कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें