मुजफ्फरपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जय नारायण निषाद का निधन, आज राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
मुजफ्फरपुर/पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन नारायण निषाद का निधन सोमवार को दिल्ली में एक निजी अस्पताल में हो गया. वह लंबे समय बीमार चल रहे थे. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 16 नवंबर को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार सुबह 10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन पर मुख्यमंत्री […]
मुजफ्फरपुर/पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन नारायण निषाद का निधन सोमवार को दिल्ली में एक निजी अस्पताल में हो गया. वह लंबे समय बीमार चल रहे थे.
तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 16 नवंबर को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार सुबह 10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने उनके पुत्र व मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद से फोन पर बात कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी.
उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा. अजय निषाद ने बताया कि मंगलवार सुबह कच्ची पक्की स्थित उनके आवास निषाद भवन में पार्थिव शरीर को लाया जायेगा. इसके बाद दोपहर में हाजीपुर गंगा किनारे अंतिम संस्कार होगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये है. उनके एक पुत्र सांसद अजय निषाद और चार पुत्रियां हैं. उनकी एक पुत्री अमेरिका में रहती हैं.
उनकी पुत्रवधू हाजीपुर नगर पालिका का उपसभापति हैं. निषाद अपने लंबे राजनीतिक कैरियर में कई पार्टियों में रहे, लेकिन वह मुजफ्फरपुर से चार बार सांसद चुने गये थे. 1996 से 1998 के दौरान केंद्र में राज्यमंत्री भी थे.उनके निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए और उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि कैप्टन निषाद राजनीति में अपनी सुचिता और सरल ह्रदय के लिए जाने जाते थे. सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी रुचि थी और वह अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे. उनके निधन से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.