13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड : CBI की टीम ने बाल कल्याण अधिकारी समेत छह कर्मियों से की पूछताछ

मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड में सीबीआई ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. रिमांड पर लिये गये दिलीप वर्मा से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर छानबीन के लिए सीबीआई टीम समाहरणालय परिसर स्थित बाल कल्याण इकाई के कायार्लय में पहुंची. सीबीआई की टीम जबतक कायार्लय में रूकी रही, वहां मौजूद अधिकारी […]

मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड में सीबीआई ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. रिमांड पर लिये गये दिलीप वर्मा से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर छानबीन के लिए सीबीआई टीम समाहरणालय परिसर स्थित बाल कल्याण इकाई के कायार्लय में पहुंची. सीबीआई की टीम जबतक कायार्लय में रूकी रही, वहां मौजूद अधिकारी समेत दूसरे कायार्लय के अधिकारी व कर्मचारियों हड़कंप मची रही.

सीबीआई की चार सदस्यीय टीम ने सोमवार को बाल कल्याण इकाई की सहायक निदेशक ललिता कुमारी से कई बिंदु पर जानकारी ली. करीब 15 मिनट तक सीबीआई की टीम ने सहायक निदेशक से अलग-अलग बिंदु पर बातचीत की. हालांकि, इस दौरान कायार्लय से सीबीआई की टीम ने कोई फाइल या कागजात जब्त कर अपने साथ नहीं ले गयी. साथ ही करीब छह कर्मचारियों से भी पूछताछ की. चर्चा यह थी कि दिलीप वर्मा से पिछले तीन दिनों से चल रही पूछताछ के दौरान सीबीआई टीम ने बालिका गृह की बच्चियों की शिकायत दबाने और ब्रजेश ठाकुर से रिश्ते के बारे में पूछताछ की. इसी कड़ी में उन्हें कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है. इसके सत्यापन के लिए टीम पहुंची थी. सहायक निदेशक ने बताया कि टीम आयी थी. किसी विशेष बिंदु पर बातचीत नहीं हुई है. कोई फाइल जब्त करने या किसी विषय पर पूछताछ करने के पहलु पर उन्होंने बताया कि सारी फाइल सीबीआई पहले ही जब्त करके ले गयी है. ऐसी किसी बिंदु पर नहीं उनसे कोई जानकारी ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें