मेगा बिल सुधार कैंप का आज आखिरी दिन

मुजफ्फरपुर: चेंबर ऑफ कॉमर्स की मांग पर चेंबर सभागार में चल रहे मेगा बिल सुधार कैंप का शनिवार को आखिरी दिन है. इसको लेकर कैंप सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. चार दिनों के कैंप में कुल 2395 उपभोक्ताओं की समस्या सुनी गई और उनका समाधान किया गया. चौथे दिन शुक्रवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2014 8:01 AM

मुजफ्फरपुर: चेंबर ऑफ कॉमर्स की मांग पर चेंबर सभागार में चल रहे मेगा बिल सुधार कैंप का शनिवार को आखिरी दिन है. इसको लेकर कैंप सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा.

चार दिनों के कैंप में कुल 2395 उपभोक्ताओं की समस्या सुनी गई और उनका समाधान किया गया. चौथे दिन शुक्रवार को 382 उपभोक्ता शिविर में पहुंचे. इसमें 138 उपभोक्ताओं के बिल की गड़बड़ी को ऑन स्पॉट सुधारा गया. 140 उपभोक्ताओं के बिल में कोई गड़बड़ी नहीं थी. 32 लोगों को नया कनेक्शन, 24 मीटर संबंधित मामले का ऑन स्पॉट निबटारा किया गया.

पैसा मांगने पर करें शिकायत : एस्सेल कंपनी के अधिकारियों को चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में चल रहे कैंप के दौरान उपभोक्ताओं से शिकायत मिली कि निचले स्तर पर कुछ कर्मचारी उनसे पैसा लेते हैं. उपभोक्ताओं की शिकायत पर फौरन एक्शन लेते हुए एंटी ब्राइबरी नंबर 9525955432 जारी किया गया है. पीआरओ ने बताया कि अगर कोई कर्मचारी किसी तरह के काम के लिए अतिरिक्त पैसे की डिमांड करते हैं या रसीद से अधिक पैसा मांगते है तो इस नंबर वह शिकायत करें.

Next Article

Exit mobile version