मुजफ्फरपुर : सेना की बहाली के लिए सात जनवरी से होगी दौड़
मुजफ्फरपुर : सेना बहाली को लेकर जिलेवार तिथि दौड़ की तिथि की घोषणा कर दी गयी है. सेना मुख्यालय से भर्ती के प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद सोमवार की देर शाम एआरओ (सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर)ने बहाली का शेड्युल जारी कर दिया है. भर्ती के पहले दिन सात जनवरी को बिहार-झारखंड के सभी जिलों […]
मुजफ्फरपुर : सेना बहाली को लेकर जिलेवार तिथि दौड़ की तिथि की घोषणा कर दी गयी है. सेना मुख्यालय से भर्ती के प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद सोमवार की देर शाम एआरओ (सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर)ने बहाली का शेड्युल जारी कर दिया है. भर्ती के पहले दिन सात जनवरी को बिहार-झारखंड के सभी जिलों के अभ्यर्थी धर्म शिक्षक व मानचित्रकार पद के लिए चक्कर मैदान में दौड़ लगायेंगे.
बहाली के दूसरे दिन आठ जनवरी को सोल्जर टेक्निकल पद के लिए बिहार के आठों जिले मुजफ्फरपुर , सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर के अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे. नौ जनवरी को सोल्जर क्लर्क / स्टोरकीपर और नर्सिंग असिस्टेंट पद के लिए आठों जिले के युवा दौड़ लगायेंगे. दौड़ की प्रक्रिया 16 जनवरी तक चलेगी.
सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल मनमोहन सिंह ूमनहास ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिलेवार दौड़ की तिथि के प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए सेना मुख्यालय भेजा गया था. सोमवार की देर शाम इसपर मुहर लग गयी है. पहले दिन बिहार – झारखंड के सभी जिले के अभ्यर्थियों के लिए दौड़ रखा गया है. वे धर्म शिक्षक व मानचित्रकार पद के लिए दौड़ लगायेंगे .