- एके-47, महंगी पिस्टल खरीदने के लिए जेल में बंद आका से करा रहा है सेटिंग
- भुल्लर के मारे जाने के बाद पुलिस ने माही यादव की गिरफ्तारी को कसी कमर
Advertisement
52 लाख लूट की रकम से एके-47 खरीदने के फेर में है माही गिरोह!
मुजफ्फरपुर : सीएमएस कंपनी के कैश वैन से लूटी गयी 52 लाख से माही यादव गिरोह अत्याधुनिक हथियार एके- 47 व सीजेड पिस्टल खरीदने की तैयारी में है. लूट की रकम के साथ माही खरौना डीह के एक युवक के साथ दिल्ली व मथुरा में ठिकाना बदल कर रह रहा हैं. सूत्रों की माने तो […]
मुजफ्फरपुर : सीएमएस कंपनी के कैश वैन से लूटी गयी 52 लाख से माही यादव गिरोह अत्याधुनिक हथियार एके- 47 व सीजेड पिस्टल खरीदने की तैयारी में है. लूट की रकम के साथ माही खरौना डीह के एक युवक के साथ दिल्ली व मथुरा में ठिकाना बदल कर रह रहा हैं. सूत्रों की माने तो हथियार खरीदने व लूटे रकम के बंटवारे को लेकर गिरोह के लोग दो भाग में बंट चुके थे.
इसी को लेकर हुए गैंगवार में भुल्लर यादव की हत्या करने की बात सामने आ रही है. लूट कांड में जेल भेजे गये लाइनर यादव नगर निवासी एलडी यादव ने भी स्वीकृति बयान में लूट के रुपये खड़ौना डीह निवासी एक युवक के पास होने की बात बतायी थी.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि माही यादव व खड़ौना डीह के एक युवक में पुरानी दोस्ती है. घटना को अंजाम देने के बाद गिरोह का शातिर अलग- अलग जगहों पर भाग गये. लेकिन, माही यादव खड़ौना डीह निवासी अपने दोस्त के यहां काफी दिन तक छुप कर रहा. पुलिस की दबिश बढ़ने के बाद दोनों मथुरा चले गये.
वहां इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे एक दोस्त के यहां कुछ दिनों तक लॉज में रहे. फिर, एक फ्लैट लेकर साथ में रहने की सूचना पुलिस को मिली है. जिसकी जांच चल रही है.
चर्चा यह है कि लूटकांड का साजिशकर्ता जेल में बंद है, जबकि फाइनेंसर व हथियार मुहैया करानेवाला माही यादव है. लूट में अहम भूमिका निभानेवाले भुल्लर यादव से पैसा बंटवारे को लेकर गिरोह के अन्य लोगों से अनबन था. जेल में बंद आका को भी भुल्लर की नाराजगी पसंद नहीं आयी. इसके बाद हुए गैंगवार में साथियों ने ही हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement