मुजफ्फरपुर : मीनापुर के ठेकेदार की रून्नीसैदपुर में हत्या
मुजफ्फरपुर : मीनापुर के गोरीगामा निवासी ठेकेदार राकेश कुमार सिंह की रविवार रात गला दबा कर हत्या कर दी गयी. सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना के तिलक ताजपुर बांध पर उनका शव मिला है. माैके से पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है. थानाध्यक्ष गोरख राम ने बताया कि ठेकेदार की हत्या का आरोप उनके […]
मुजफ्फरपुर : मीनापुर के गोरीगामा निवासी ठेकेदार राकेश कुमार सिंह की रविवार रात गला दबा कर हत्या कर दी गयी. सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना के तिलक ताजपुर बांध पर उनका शव मिला है. माैके से पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है. थानाध्यक्ष गोरख राम ने बताया कि ठेकेदार की हत्या का आरोप उनके ही सहयोगी संजय झा के ऊपर लगाया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर हॉस्पिटल भेज दिया है.
राजेश के ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की सुबह वह गांव से सहयोगी संजय झा के साथ स्कॉर्पिया से निकले थे. वह मोबाइल टावर में ट्रांसफर्मर लगाते थे. शाम तक नहीं लौटने पर मोबाइल पर फोन किया गया तो वह स्विच ऑफ था. संजय को फोन करने पर उसने कहा कि वह जख्मी हो गया है. राकेश का कुछ पता नहीं चल रहा है. तिलक ताजपुर पहुंचने पर राकेश का शव मिला. संजय फरार है. राजेश को दो लड़कियां और एक लड़का है.