बिहार : मुजफ्फरपुर में बेकरी फैक्ट्री में लगी आग, 8 मजदूर घायल

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बेकरी फैक्ट्री में आग लगने की खबर है. हादसे में आठ मजदूर के घायल होने की सूचना मिल रही है. वहीं फैक्ट्री में अब भी चार मजदूरों के फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि, उन मजदूरों के बारे मेंअभी जानकारी एकत्रित करने का प्रयास किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2018 2:20 PM

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बेकरी फैक्ट्री में आग लगने की खबर है. हादसे में आठ मजदूर के घायल होने की सूचना मिल रही है. वहीं फैक्ट्री में अब भी चार मजदूरों के फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि, उन मजदूरों के बारे मेंअभी जानकारी एकत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है.वहीं,हादसेके शिकारआठ घायलोंको इलाज के लिएअस्पताल में भर्ती करायागया है.

उधर, बेकरी फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया. घटनास्थल परपहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गयी है. वहीं अंदर फंसे मजदूरों की तलाश भी की जा रही है. जबकि अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल, खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version