मुजफ्फरपुर सनैक्स फैक्टरी में आग, छत से कूद कर भागे मजदूर, छूटा भाई का हाथ, एक को मिली जिंदगी, दूसरे की मौत
मुजफ्फरपुर : फैक्टरी में चारों तरफ आग मौत की तरह दौड़ रही थी. जान बचाने के लिए दर्जनों मजदूर फैक्टरी के भीतर इधर- उधर भाग रहे थे .इसके बीच मीनापुर थाना क्षेत्र के गंज बाजार निवासी दो सगे भाई रामईश्वर प्रसाद व रामबली प्रसाद भी जिंदगी मौत के बीच जूझ रहे थे. दोनों करीब डेढ़ […]
मुजफ्फरपुर : फैक्टरी में चारों तरफ आग मौत की तरह दौड़ रही थी. जान बचाने के लिए दर्जनों मजदूर फैक्टरी के भीतर इधर- उधर भाग रहे थे .इसके बीच मीनापुर थाना क्षेत्र के गंज बाजार निवासी दो सगे भाई रामईश्वर प्रसाद व रामबली प्रसाद भी जिंदगी मौत के बीच जूझ रहे थे. दोनों करीब डेढ़ घंटे तक मौत का डटकर सामना किया.
इसके बाद भागकर दूसरे तल्ले पर चले गये. छोटे भाई रामबली प्रसाद ने अपने बड़े भाई को पहले छत से कूदने को बोला. उसके मना करने के बाद भी उसे पहले कूदने पर मजबूर किया. दोनों भाई जो पिछले डेढ़ घंटे से एक दूसरे का हाथ थामे थे. रामईश्वर के छत से कूदते ही छूट गया, उसकी जान तो बच गयी. लेकिन, रामबली अंदर ही रह गया. बदहवास राम ईश्वर दिनभर भाई की तलाश में फैक्टरी के चारों ओर चक्कर काटता रहा. उसका देर रात तक कुछ पता नहीं चल पाया.
बेटे की मौत की खबर सुन सीतामढ़ी से भागकर पहुंचा और शव को खोजने के लिए खुद उठाने लगा मलबा
सीतामढ़ी के डुमरा प्रखंड के खैरवा गांव निवासी किशोरी पासवान को सोमवार की सुबह फैक्टरी में आग लगने से बेटे की मौत की खबर गांव के लोगों से मिली. सूचना मिलने के बाद वह भाई के साथ भागा-भागा मौके पर पहुंचा. लेकिन , उसके बेटे का कुछ पता नहीं चल पाया. जिला प्रशासन की ओर से शव को खोजने के लिए मलवा हटाया जा रहा था.
लेकिन, किशोरी पासवान अपने को नहीं रोक पाया . वह बेटे की शव को खोजने के लिए खुद ही मलबा हटाने लगा. शाम चार बजे क्षत- विक्षत चार शव बरामद हुए. उसके बाद किशोरी पासवान का हिम्मत जबाव दे दिया. वह फैक्टरी में ही चीत्कार मारकर रोने लगा.