हाथ से छूटा भाई का हाथ, एक को मिली जिंदगी तो दूसरे ने मौत को लगाया गले
मुजफ्फरपुर : स्नैक्स फैक्टरी में चारों तरफ आग मौत की तरह दौड़ रही थी. जान बचाने के लिए दर्जनों मजदूर फैक्टरी के भीतर इधर-उधर भाग रहे थे. इसके बीच मीनापुर थाना क्षेत्र के गंज बाजार निवासी दो सगे भाई रामईश्वर प्रसाद व रामबली प्रसाद भी जिंदगी मौत के बीच जूझ रहे थे. दोनों करीब डेढ़ […]
मुजफ्फरपुर : स्नैक्स फैक्टरी में चारों तरफ आग मौत की तरह दौड़ रही थी. जान बचाने के लिए दर्जनों मजदूर फैक्टरी के भीतर इधर-उधर भाग रहे थे. इसके बीच मीनापुर थाना क्षेत्र के गंज बाजार निवासी दो सगे भाई रामईश्वर प्रसाद व रामबली प्रसाद भी जिंदगी मौत के बीच जूझ रहे थे. दोनों करीब डेढ़ घंटे तक मौत का डटकर सामना किया. इसके बाद भागकर दूसरे तल्ले पर चले गये. छोटे भाई रामबली प्रसाद ने अपने बड़े भाई को पहले छत से कूदने को बोला. उसके मना करने के बाद भी उसे पहले कूदने पर मजबूर किया. दोनों भाई जो पिछले डेढ़ घंटे से एक दूसरे का हाथ थामे थे. रामईश्वर के छत से कूदते ही छूट गया, उसकी जान तो बच गयी. लेकिन, रामबली अंदर ही रह गया. बदहवास राम ईश्वर दिन भर भाई की तलाश में फैक्टरी के चारों ओर चक्कर काटता रहा. उसका देर रात तक कुछ पता नहीं चल पाया.
बेटे की मौत की खबर सुन शव को ढूंढ़ने के लिए खुद ही मलबा लगा उठाने
सीतामढ़ी जिले के डुमरा प्रखंड के खैरवा गांव निवासी किशोरी पासवान को सोमवार की सुबह फैक्टरी में आग लगने से बेटे की मौत होने की खबर उसके गांव के लोगों से मिली. सूचना मिलने के बाद वह अपने भाई के साथ भागा-भागा मौके पर पहुंचा. लेकिन, उसके बेटे का कुछ पता नहीं चल पाया. जिला प्रशासन की ओर से शव को ढूंढ़ने के लिए मलवा हटाया जा रहा था. लेकिन, किशोरी पासवान अपने आप को नहीं रोक पाया. वह बेटे की शव को ढूंढ़ने के लिए खुद ही मलबा हटाने लगा. शाम करीब चार बजे क्षत-विक्षत चार शव बरामद हुए. उसके बाद किशोरी पासवान का हिम्मत जबाव दे दिया. वह फैक्टरी में ही जोर-जोर से चीत्कार मारकर रोने लगा.
बाप रे बाप अब केकरा सहारे जीवई….. हमर त दुनिया ही लूट गेलई
शाम चार बजे मजदूरों ने मलवे से जैसे ही शव को निकाला तो सीतामढ़ी जिले के खैरवा निवासी चंदन के पिता सत्यनारायण पासवान दहाड़ मारकर रोने लगा. बाप रे बाप.. अब केकरा सहारे जीवई… हमर त दुनिया ही लूट गेलई. अब हमर कोन जिंदगी के सहारा बनतई. फैक्टरी के बाहर उसके परिवार की महिलाएं भी रोते-रोते बार-बार बेहोश हो रही थी.
गौरतलब हो कि मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजितपुर गांव में अवस्थित स्नैक्स फैक्टरी में सोमवार की अहले सुबह करीब तीन बजे आग लग गयी. इसमें फैक्टरी के अंदर सो रहे सात मजदूरों के जिंदा जलने की आशंका है. पांच शव बरामद किये जा चुके हैं. वहीं, 14 मजदूरों ने फैक्टरी की छत से कूदकर जान बचायी. जो शव बरामद किये गये हैं, वे इतने क्षत-विक्षत हैं कि उनकी पहचान भी मुश्किल है. तिरहुत फूड प्रोडक्शन नामक एक फैक्टरी में बिस्किट, पास्ता आदि का उत्पादन होता था.
फैक्टरी में लगी आग इतनी भीषण थी कि इस पर करीब 11 घंटे बाद दोपहर दो बजे काबू पाया जा सका. घटना की सूचना पर डीएम मो सोहैल व एसएसपी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की टीम के साथ होमगार्ड के डिविजनल कमांडेंट जयंत कुमार को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. तबतक पूरी फैक्टरी खाक हो गयी थी.
काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम दोपहर दो बजे आग पर काबू पा सकी. उसके बाद क्रेन व जेसीबी से मलबा हटाकर शव की तलाश शुरू की गयी. देर शाम तक पांच शव मिले. पूरी तरह से जले होने के कारण शवों की पहचान नहीं हो पायी. खबर लिखे जाने तक फैक्टरी में शवों की तलाश जारी थी. मरनेवाले सभी मजदूर सीतामढ़ी व शिवहर जिले के थे. एफएसएल की टीम ने जांच शुरू कर दी गयी है. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि तिरहुत फूड प्रोडक्शन फैक्टरी के मालिक मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड दुर्गा स्थान निवासी पप्पू चौधरी व मुकेश चौधरी हैं. मैनेजर बालेंद्र कुशवाहा हैं. घटना के बाद से मैनेजर का पता नहीं चल रहा है.
सीएम ने मजदूरों के परिजन को चार-चार लाख मुआवजा देने की घोषणा की
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर स्थित फूड फैक्ट्री में आग लगने से मारे गये मजदूरों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा देने की घोषणा की है. उन्होंने इस घटना के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद ही दुखद और मर्माहत करने वाली घटना है. सभी मृतकों के परिजनों को तुरंत अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने इस घटना की समुचित जांच का आदेश भी दिया है और इसके लिए जो भी दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही है. इस घटना में घायल चार मजदूरों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को खासतौर से निर्देश देते हुए सभी घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना भी की है.